झारखंड: हाई कोर्ट से एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का को मिली बेल

रांची: झारखंड हाई कोर्ट से एक्स मिनिस्टर एनोस को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने पारा टीचर मनोज कुमार मर्डर केस में उम्र कैद की सजा काट रहे एक्का को गुरुवार को बेल दे दी है.जस्टिस एके गुप्ता और जस्टिस राजेश कुमार की कोर्ट से से एनोस एक्‍का को बेल मिली है. हाई कोर्ट ने एक्का को पासपोर्ट जमा करने और झारखंड से बाहर नहीं जाने की शर्त पर बेल दिया है. सिमडेगा कोर्ट से मर्डर केस में एक्का को उम्र कैद की सजा हुई थी. वह अभी सिमडेगा जेल में ही हैं. हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद एक्का बाहर आ गये हैं. एनोस एक्‍का के एडवोकेट अमित सिन्‍हा ने बताया कि ङाई कोर्ट ने वायस सैंपल की जांच से जुड़ी फारेंसिक रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी है. मामले में एनोस की ओर से लओर कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दाखिल करते हुए बेल देने का आग्रह किया गया था. एनोस की ओर से याचिका में कहा गया है कि लओर कोर्ट का आदेश सही नहीं है. उनके खिलाफ कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं मिला है. बिना ठोस साक्ष्य के ही उन्हें सजा सुनाई गई है.