भूकंप के झटकों से हिला झारखंड-बिहार, पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में था भूकंप का केंद्र

नयी दिल्ली :झारखंड और बिहार के कई जिलों में रविवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया. झारखंड में तो तीन घंटे के भीतर दो बार झटके आये. भूकंप का केंद्र पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गयी. सुबह 10:39:57 (10 बजकर 39 मिनट 57 सेकेंड) बजे आया झटका 10:40:05 (10 बजकर 40 मिनट 05 सेकेंड) बजे तक महसूस किया गया. झारखंड में पहला झटका सुबह 7:49 बजे और दूसरा सुबह 10:39:57 बजे राजधानी रांची, गिरिडीह, धनबाद, बगोदर और दुमका के अलावा समेत कई जिलों में महसूस किये गये. बिहार के भागलपुर, बांका और मधेपुरा समेत कई जिलों में धरती हिलने लगी. डर के मारे लोग अपने घरों से निकल कर खुले में भागे. झटका बहुत हल्का था. किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इससे पहले निकोबार द्वीप समूह में सुबह 7:49 बजे 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके कुछ देर तक महसूस किये गये. इन भूकंप के झटकों में अभी तक किसी प्रकार की जानमाल की हानि की जानकारी नहीं मिली है.