धनबाद: धनबाद क्रिकेट संघ का सुपर-30 कैंप के फस्ट फेज का समापन

धनबाद: धनबाद क्रिकेट संघ(डीसीए) का सिंफर ग्राउंड में चल रहा सुपर-30 कैंप का फस्ट फेज शनिवार को समाप्त हो गया. कैंप के समापन अवसर पर सुपर-30 के प्रायोजक नालंदा बिल्डर्स के बीके सिन्हा और धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता बतौर गेस्टमौजूद थे. कैंप में महिलाओं समेत अंडर-12, अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के तीस-तीस खिलाडियों को आमंत्रित किया था. 

 

डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि कैंप के फस्टे फेज में बच्चों को फिटनेस, बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बारीकियां बतायी गयी. बच्चों को शनिवार को अंपायरिंग के साइन के बारे में बताया गया. फिलहाल दस दिन का ब्रेक दिया गया है. सेकेंड फेज में मैच प्रेक्टिस पर जोर रहेगा. इस क्रम मे कोच ध्यान देंगे कि बच्चों की प्रगति भी देखी जायेगी.  

जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बच्चों से कहा कि वे जिला क्रिकेट के भविष्य हैं. आगे चलकर वे अच्छे क्रिके टर बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कोच के निर्देशों का पूरी तरह पालन करना होगा और पूरी मेहनत करनी होगी. नालंदा बिल्डर्स के बीके सिन्हा ने कहा कि डीसीए के साथ उनका पुराना संबंध रहा है. क्रिकेट को बढावा देने के लिए वे हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार हैं. 

दोनों गेस्ट ने कोच ब्रजेश राय, अरविंद महता, रितम डे, मनोज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमा और महेश गोराई को सम्मानित किया. 

धनबाद सीनियर महिला टीम घोषित

धनबाद क्रिकेट संघ ने सीनियर महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. यह टीम चार जून से जमशेदपुर में शुरू हो रहे सीनियर अं‍तर जिला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी. धनबाद टीम तीन जून को जमशेदपुर के लिए रवाना होगी. 

टीम: रीता यादव, रूमा महतो, दुर्गा कुमारी मुर्मू, सुनीता कुमारी, चांदनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी मुर्मू, पुष्पा महतो, शिफा हसन, सुप्रिया सलोनी, अनीता कुमारी महतो, दीक्षिता कुमारी, मीरा कुमारी महतो, किरण कुमारी, पूनम कुमारी और स्मृति श्रीवास्तव. 

कोच सह मैनेजर - अरविंद महता.