धनबाद डिवीजन एसीबी एसपी सुदर्शन मंडल का हजारीबाग ट्रांसफर
धनबाद: एसीबी धनबाद डिवीजन के एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल का हजारीबाग डिवीजन में ट्रांसफर कर दिया गया है. श्री मंडल पलामू डिवीजन एसपी के एडीशनल चार्ज में भी रहेंगे. श्री मंडल लंबे समय से धनबाद एसीबी एसपी पोस्ट पर कार्यरत थे.
एसीबी हजारीबाग डिवीजन के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को धनबाद एसीबी का एसपी बनाया गया है. श्री सिन्हा एसीबी दुमका डिवीजन के एडीशनल चार्ज में रहेंगे. एसीबी डीजी नीरज सिन्हा की ओर से दोनों एसपी के डिवीजनल ट्रांसफर का आर्डर जारी कर दिया गया है.
देश के स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में धनबाद का 159वां रैंक
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था खराब है. रेलवे स्टेशनों की जारी रैंकिंग में धनबाद देशभर के टॉप-100 में भी स्थान नहीं बना सकाह. धनबाद रेलवे स्टेशन को 159वां रैंक हासिल हुआ. धनबाद स्टेशन को यह रैंकिंग एनएसजी-2 के आधार पर मिली है. धनबाद रेलवे स्टेशन की सफाई पर चार करोड़ से अधिक खर्च होती है.
इस बार एनएसजी-1 से एनएसजी-4 और एसजी-1 से एसजी-2 के आधार पर रैंकिंग की गई है. रेलवे स्टेशन की इनकम और पैसेंजर्स की संख्या के आधार पर सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखकर रैंक दिया गया है. धनबाद स्टेशन की स्वच्छता रैंकिंग का सर्वे क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की भुवनेश्वर टीम ने किया था. दो मेंबर की यह टीम टीम ने पार्किंग एरिया, मुख्य प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज व वेटिंग हॉल की स्थिति देखने के साथ-साथ पैसेंजर्स से फीडबैक भी लिए थे.इसी आधार पर रैंकिंग जारी की गई.
धनबाद स्टेशन की रैंकिंग
एनएसजी- 2
स्टेशन क्लिनिंग रैंकिंग
धनबाद- 159
ग्रीन स्कोरिंग
धनबाद- 27.6 प्रतिशत
इसीआर
कुल 52 स्टेशनों की हुई रैंकिंग
जोन की रैंकिंग
2018- 15
2019- 3
एनएसजी 3
बोकारो स्टील सिटी- 323
एनएसजी 3
रांची- 63
एनएसजी 2
टाटानगर- 104
एनएसजी- 4
पारसनाथ- 176
एनएसजी 3
कोडरमा- 178
एनएसजी 4
देवघर- 220
एनएसजी 3
जसीडीह- 376
गंगा दामोदर एक्सप्रेस से फस्ट एसी कोच हटेगा, सेकेंड एसी का कोच जुड़ेगा
धनबाद: धनबाद से पटना जानेवाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस से शुक्रवार से फर्स्ट एसी का कोच हटा लिया जायेगा. इसके बदले में सेकंड एसी का कोच जुड़ेगा. रेलवे ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए फिलहाल सात दिनों के लिए यह व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है.
गंगा दामोदर नें 19 अगस्त से फर्स्ट कम सेकंड एसी का कंपोजिट कोच 19 अगस्त से जोड़ा गया. फर्स्ट एसी का कूपा और केबिन मिलाकर 10 सीटें दी गईं, जिनमें चार सीटें वीआइपी कोटे के लिए रिजर्व कर दी गईं. रेलवे ने फर्स्ट एसी की सुविधा शुरू तो की, पर यह कंसेप्ट फ्लॉप ही रहा.19 अगस्त से अब तक कभी एक तो कभी दो सीटें ही बुक हुईं।
आठ अक्टूबर को सेकेंड शिफ्ट में रिजर्वेशन काउंटर बंद रहेगा
रेलवे के सभी रिजर्वेशन काउंटर आठ अक्टूबर को विजयदशमी को लेकर सेकेंड शिफ्ट में बंद रहेंगे. इस दिन सिर्फ फस्ट शिफ्ट यानी सुबह 8:00 बजे से दोपहर दो बजे तक ही टिकटों की बुकिंग होगी.धनबाद स्टेशन पर करंट बुकिंग काउंटर खुला रहेगा.ई-टिकट की बुकिंग भी जारी रहेगा.
ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाया, फ्युल टंकी खोला तो पानी निकला, हंगामा
धनबाद: टाउन के ग्रीन व्यू नामक पेट्रोल पंप पर गुरुवार को कस्टमरों ने जमकर हंगामा किया. महिला कस्टमर का आरोप था किक उसकी वैलेनो कार में पेट्रोल की जगह पाना भरा गया है. वह अपने ङात में पानी भरा बॉटल लेकर अन्य कस्टमरों के साथ हंगामा करने लगी. हंगामा देख मैनेजर वहां से निकल गये. पंप के अन्य स्टाफ मूकदर्शक बने रहे. पंप पर काफी भीड़ लग गयी थी.इसके बाद पंप का संचालक वहां से गायब हो गया.

धैया न्यू कॉलोनी के रहने वाली चैताली घोष ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप पर अपनी वैलेनो कार में 2,000 रुपये का पेट्रोल भरवा कर निकली थी. कुछ ही दूर जाने के बाद गाड़ी अचानक से बंद हो गई. फोन कर मैकेनिक को बुलाया गया. मैकेनिक ने जांच कर देखा कि पेट्रोल की जगह गाड़ी में पानी भरा हुआ है. महिला वापस पेट्रोल पंप लौटी और जमकर हंगामा करने लगी. मैनेजर ने शिकायत को अनसुना किया.
परिजन शादी की बात कर रहे थे, ग्रेजुएट बेटी ने पंखे से लटकर सुसाइड कर ली
धनबाद: जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के जेलगोरा पोस्ट ऑफिस के समीप निवासी रामाधार सिंह की बेटी आकऋति कुमारी (20) ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर ली है. ग्रेजुएट आर्कति की शादी की बातचीत चल रही थी. आकृति ने सुसाइडल नोट भी छोड़ी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव का पोस्टमार्ट कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.परिजन देर शाम आकृति का दाह संस्कार भी कर दिये.
रामाधार सिंह का कहना कि बेटी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली थी. उसकी शादी के संबंध में बात चल रही थी. वह गुरुवार की सुबह में मॉर्निंग वॉक से घर लौटा तो देखा कि अभी तक बेटी सो कर नहीं उठी है. दरवाजा खटखटाने परअंदर से किसी कोई आवाज नहीं आई.दरवाजा खोला तो देखा कि बेटी पंखे से झूल रही है. पुलिस मामले में यूडी केस दर्ज की है.
निरसा में100 लीटर स्प्रिट के साथ मारुति कार जब्त

धनबाद: एक्साइज डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह एवं एसआइ अमित प्रसाद ने बुधवार शाम निरसा पुलिस स्टेशन के सिंदरी कॉलोनी मोड़ के समीप रेड कर मारुति कार में रखा चार जार में रखा लगभग एक 100 लीटर स्प्रीट, अंग्रेजी शराब बनाने के लिए स्प्रीट में मिलाए जाने वाले रंग आदि सामान ज्बत किया है. कार में सवार लोग भागने में सफल रहे.स्प्रीट एवं कलर जुगीतोपा ले जाया जा रहा था. जहां नकली अंग्रेजी शराब बनाई जाती. जुगीतोपा गांव में पहले भी रेड कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया जा चुका है.
सीएम रघुवर दास की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा 11-12 को धनबाद में
- चिरकुंडा से बीजेपी कोयलांचल में फूंकेगी चुनावी बिगुल
- बलियापुर, सिंदरी, झरिया, धनबाद व बाघमारा में सीएम की सभा
धनबाद: सीएम रघुवर दास ने अपनी जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के थर्ड फेज का शुभारंभ 11 अक्टूबर को धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र के चिरकुंडा से करेंगे. सीएम की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा चिरुकंडा से शुरू कर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंड के धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा भ्रमण करेगी.
जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम 11 व 12 अक्टूबर को धनबाद में रहेंगे. सीएम 11 की अक्टूबर की सुबह 11 बजे चिरकुंडा चिरकुंडा से जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. सीएम निरसा, कलियासोल, सिंदरी होते हुए बलियापुर पहुंचकर वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम बलियापुर से सिंदरी, कांड्रा होकर झरिया विघानसभा क्षेत्र के चासनाला में प्रवेश करेंगे. चासनाला से सीएम पाथरडीह, डिगवाडीह, जेलगोड़ा फूसबंगला होते हुए झरिया टउन में प्रवेश करेंगे. झरिया में सभा के बाद वह बाटा मोड़ वकरतास मोड़ होकर बस्ताकोला से धनबाद विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे.झरिया विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह एमएलए संजीव सिंह के समर्थक रागिनी सिंह के नेतृत्व में सीएम का जोरदार स्वागत करेंगे.
सीएम 11 अक्टूबर की की संध्या धनसार से हावड़ा मोटर, मनईटांड़, हीरापुर होते हुए सर्किट हाउस पहुंचेंगे. सीएम का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही है. सीएम 12 अक्तूबर की सुबह नौ बजे सर्किट हाउस से बेकारबांध होते हुए रांगाटांड़ पहुंचेंगे. सीएम का रंगाटांड़ में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा स्वागत किया जायेगी. सीएम नया बाजार, बैंक मोड़ और मटकुरिया होते हुए गोधर मैदान पहुंच आमसभा को संबोधित करेंगे. यहां से सीएम केंदुआ, करकेंद, पुटकी, मुनीडीह होते हुए बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लोयाबाद में प्रवेश करेंगे. सीएम लोयाबाद से कतरास होते हुए टुंडी विधानसभा के राजगंज पहुंचेंगे.