स्कूली वैकिल में सुरक्षा मानकों की सख्ती से अनुपालन हो, इलिगल वैकिल पार्किंग पर रोक लगायें:एमपी
- रोड सेफ्टी कमेटी बैठक
- नेशनल हाइवे पर एंबुलेंस की डिस्टेंस कम होगी
- अब पेट्रोल पंपों में इंट्री व एक्जिट लेन की व्यवस्था
धनबाद:एमपी पीएन सिंह ने कहा है कि स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सख्ती से अनुपालन होन चाहिए.इस मामले में किसी तरह की कोताही नहीं बरजी जाये. कोर्ट के निर्देश के आलोक में स्कूल व स्कूली बच्चों को ढोनेवाली वाहनों में शत-प्रतिशत सुरक्षा मानकों की अनुपालन होनी चाहिए.एमपी समाहरणालय सभागार में शनिवार को आयोजित रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक में कई दिशा-निर्देश दिये.
एमपी ने इलिगल वैकिल पार्किंग करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया.एमपी ने कहा कि जिले में पार्किंग स्थल को चिन्हित करें जिससे लोग जहां-तहां इलिगल रुप से वाहनों की पार्किंग नहीं कर सकें.इलिगल पार्किंग पार्किंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने एनएच टू और एनएच 32 पर एंबुलेंस की दूरी को कम करने का निर्देश दिया.जिले में रोड एक्सीडेंट में में वर्ष 2019 के जुलाई माह तक मृत्यु दर में 8.5 परसेंट की वृद्धि हुई है. इसको कम करने के लिए एनएच पर एंबुलेंस की दूरी जो अभी में 50 किलोमीटर पर एक है, को कम करना है.एंबुलेंस की दूरी को कम करने से इमरजेंसी में एंबुलेंस कम समय में घटनास्थल पर पहुंच सकेंगी और घायलों की जान बच सकेगी.
एमपी ने जिला के मेन रोड जुड़ने वाले 156 लिंक रोड पर 20 मीटर पहले स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया.एमपी ने कहा कि स्पीड ब्रेकर नहीं होने से लिंक रोड से मेन रोड की ओर वैकिल स्पीड से आते हैं,जिस कारण हमेशा एक्सीडेंट की संभावना बनी रहती है.एमपी ने रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए एनएच टू और एनएच 32 पर स्थित सभी पेट्रोल पंप में एंट्री व एक्जिट लेन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.डंकन ड्राइवव रोड किनारे अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में धनबाद -बोकारो मार्ग के महुदा में सड़क पर जानवरों के बैठने के कारण हो रही एक्सीडेंट पर भी चर्चा के दौरान एमपी ने कहा कि रोड से जानवरों को हटाना आवश्यक है.रोड पर बैठने वाले जानवरों को पकड़ कर उसके मालिक से जुर्माना वसूले. बैठक में महुदा गोविंदपुर मुख्य सड़क पर महुदा मोड़,ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप के पास तथा गया पुल में बारिश के दिनों में जलजमाव का मामला उठा.सभी मेन रोड पर अवैध कट्स को पूर्ण रूप से बंद कराने को कहा गया.बैठक में डीडीसी शशि रंजन, रूरल एसपी अमन कुमार, एसडीएम राज महेश्वरम, डीटीओ ओम प्रकाश यादव, एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल अरिंदम, स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के संतोष कुमार समेत कई अफसर व रोड सेफ्टी कमेटी के मेंबर उपस्थित थे.
प्लेसमेंट एंजेसी में पैसा लगाया, मुनाफा नहीं होने पर किडनैप किया
पुलिस गिरफ्त में आये पांचों ने किडनपर ने कहा कि प्लानिंग में अन्य पांच भी थे
धनबाद:प्लेसेंट एजेंसी में पैसा लगाया था,मुनाफा नहीं हुआ तो एजेंसी संचालक अवदेश यादव का किडनैप कर लिया. पुलिस गि्रप्त में आये पांचों ने किडनैपर यशपाल कुमार,पिता सहदेव प्रसाद हिसुआ नवादा,रविशंकर,पिता रामहृद्य सिंह हरनौत नालंदा,विद्याप्रकाश उर्फ मिट्ठु,पिता विजय कुमार, हिसुआ नवादा,संतोष कुमार उर्फ प्रेम, पिता गणेश यादव अकबरपुर नवादा, राजकुमार, पिता नन्कु यादव, इंदाई शेखपुरा ने पूछताछ में यह खुलासा किया है.एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. मौके पर सिटी एसपी आर राम कुमार, डीएसपी सरिता मुर्मू मौजूद थे.
एसएसपी ने बताया प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश ने पांचों के साथ बरवाअड्डा पंचवटी बार में शराब पी थी.ये सभी प्लेसमेंट एजेंसी के पार्टनर थे.अवधेश लोगों से बीसीसीएल में नौकरी दिलाने के लिए लोगों से पैसा लेता था.इसी दौरान पटना के रहने वाला रितेश,समस्तीपुर का रहने वाला अमित व शेखपुरा का रहने वाला पंकज अवधेश के संपर्क में आया था.इन्हीं लोगों ने किडनैपरों को भी प्लेसमेंट एजेंसी से जोड़ा था.अवधेश के प्लेसमेंट एजेंसी में इन सभी ने पैसा लगाया था. इनलोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा था.अवधेश के बारे में इन लोगों को जानकारी मिली से उसने नौकरी लगवाने के नाम पर दर्जनों लोगों से पैसा लिया है.अवधेश के पास कम से कम 50 से 60 लाख रुपये है.अवधेश का किडनैप फिरौती वसूली के लिए किया गया.पुलिस ने पकड़े गये पांचों किडनैपर के पास एक लाख 13 हजार रुपये कैश,दो लोडेड देशी पिस्टल,छह मोबाइल.तीन एटीएम कार्ड व एक्सयूवी गाड़ी बरामद किया है.
एसएसपी ने बताया कि किडनैपर 25 अगस्त को अवधेश का किडनैप करने के बाद से जीटी रोड से गिरीडीह ले गये.अवधेश के साथ शराब पीने वाले रितेश पंकज और अमित के अलावा शेखपुरा का रहने वाला राजा भी था.राजा ही गाड़ी चला रहा था पहले से बरही में रजनीश नाम का युवक खड़ा था जो अवधेश को रखने का ठिकाना खोकर रखा था.गोविंदपुर में इन चारों ने अवदेश को पांचों किडनैपर के हवाले कर दिया.अवधेश को कोडरमा के सतगांवा ले जाया गया था. किडनैपिंग की पूरी प्लानिंग का मास्टर माइंड पुलिस गिरफ्त में आया हिसुआ नवादा का रहने वाला यशपाल कुमार है यशपाल ने सभी लोगों को जमा किया था.ये सभी पहले भ इस तरह की काडनैपिंग में संलिप्त रहे हैं.
बलियापुर सीओ ऑफिस में पंप ऑनर ने आत्मदाह का प्रयास किया,जमीन मापी के नाम लाखों वसूली से परेशान
धनबाद:चासनाला के पेट्रोल पंप संचालक जय कुमार सचदेवा ने शनिवार को बलियापुर सीओ ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास किया.सीओ व अन्य कर्मचारियों ने पंप ऑनर को रोका.सचदेवा ने सीओ के चैंबर में अपने बैंग में रखे केरोसिन कै गैलन निकाल शरीप पर उड़ेल लिया.वह आग लगाने माचिस की तिल्ली निकालने कोशिश की.सीओ समेत अन्य कर्मचारी समकते में आये. सचदेवा का हाथ पकड़ लिया.

सचदेवा का कहना है कि वह अपनी जमीन सत्यापन के लिए 14 माह से सीओ ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं.कर्मचारी रमेश (अमीन) ने सीओ के नाम पर लाखों रुपये वसूल लिये.पैसे लेने के बाद भी काम नहीं हुआ. काम के नाम पर हर बार सिर्फ आश्वासन मिला.जब भी जमीन सत्यापन के लिए जाते हैं तो रुपये की मांग की जाती है.वह भ्रष्टचार से तंग आकर आत्मदाह करने जा रहे थे.उनकी असली जमीन को काफी कम कर दिखाया गया है.वह काफी परेशान हैं.सीओ मो असलम ने सचदेवा को आत्मदाह करने से रोकने के बाद समझाया.सीओ ने लिखित रूप से आवेदन लिया.सीओ ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही जमीन का सत्यापन हो जायेगा. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.
पीएमसीएच में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलने में देरी से हंगामा
धनबाद:पीएमसीएच शनिवार को ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलने में देरी होने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया.पीएमसीएच ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलने का टाइम 8.30 बजे फिक्स हैं. शनिवार को काउंटर 9.30 तक नहीं खुला तो पेसेंट व अटेंडेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया.पीएमसीएच में तैनात होम गार्ड जवानों ने लोगों को समझा-बुझाकर शामत कराया इसके बाद काउंटर खुला. पीएमसीएच सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर पर प्राइवेंट कंपनी के स्टाफ डिपुट हैं.
जिम्स हॉस्पीटल में महिला मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर-कर्मी फरार,पुलिस में कंपलेन
धनबाद:सरायढेला कार्मिक नगर स्थित जेआईएमएस(जिम्स) हॉस्पीटल में शनिवार सुबह झरिया की महिला पेसेंट रुखसाना खातून की मृत्यु हो गई.आरोप है कि गलत सुई देने से पेसेंट की मौत हुई है. गुस्साये लोगों ने हंगामा व तोड़फोड़ की.सरायढेला पुलिस मौके पर पहुं स्थिति कंट्रोल की.हॉस्पीटल संचालक व डॉक्टरों के खिलाफ सरायढेला पुलिस स्टेशन में कंपलेन की गयी है.
परिजनों ने डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.हंगामा शुरू होते ही डॉक्टर और कर्मचारी फरार हो गए.मृत पेसेंट के परिजन व समर्थक उग्र हो गये व हॉस्पीटल में जमकर तोड़फोड़ की. इस हॉस्पीटल का विवाद से पुराना नाता है.हॉस्पीटल में पहले भी इलाज के दौरान लापरवाही की कई घटना घट चुकी है.संचालक पेसेंट अटेंडेट को अपनी दबंगई दिखाकर चुप करा देते हैं.आयुष्मान का लभ गरीब पेसेंट को नहीं दी जाती है.पिछले दिनों न्यूज कवर करने गये एक जर्नलिस्ट के साथ हॉस्पीटल संचालक ने दुर्व्यवहार किया था व धमकी दी थी.
धनबाद विधानसभा युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक
धनबाद: धनबाद विधानसभा युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शब्बीर अली की में अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत राज, प्धरदेश महासचिव सह धनबाद जिला के प्रभारी देव शर्मा, धनबाद जिला अध्यक्ष कुमार संभव सिंह मुख्य रूप से उपस्थिति थे.
प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए युवा कांग्रेस के कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिया.18 साल के युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े एवं वर्तमान सरकार हर एक मोर्चा पर विफल है उनकी नाकामी को लेकर आंदोलन करने के लिए दिशा निर्देश दिये. बैठक में पूरे माह की कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एहसान अहमद खान, प्रदेश सचिव कुमार गौरव उर्फ सोनू, धनबाद विधानसभा के कोऑर्डिनेटर मनीष टैगोर, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव तबरेज खान, मनोहर महतो, सुशील मानिकपुरी, विकास कुमार, महावीर महतो, युवा नगर अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, मुकेश राणा, शाहरुख अमजद, राजा मनोहर, महतो मुस्तकीम, अफरोज बाबर, फिरोज बहादुर, बबलू ,सोनू ,कैश खान, लकी, राजा खान, राजू मुन्ना, नवाब खान, अरमान, सिराज खान, साजिद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
कोटपा एक्ट को लेकर टाउन के होटलों व बार में रेड,फाइन की गयी
धनबाद:कोटपा एक्ट को लेकर जिला छापामार दस्ता की और से शनिवार की देर शाम को टाउन के कई बड़े होटलों व बार में रेड की गयी.रेड में पाया गया कि कोटपा एक्ट अनुसार यहां पर कोई वोट साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है.इन होटलों व बार को बोर्ड नहीं लगाने के कारण फाइन देना पड़ा.एसडीओ के निर्देश पर गठित टीम में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारी थे होटल स्काईलार्क,होटल कुकुन,17 डिग्री,यार्क बार आदि में कार्रवाई की गई.कोटपा एक्ट के अनुसार होटलों,बार और क्लबों में कोटपा का साइन बोर्ड लगाना जरूरी है. बोर्ड में यह अंकित होना चाहिए कि तंबाकू से कैंसर होता है,तंबाकू जानलेवा है.फाइन के बाद सभी होटलों में साइन बोर्ड लगाया गया. प्रखंड छापे मार दस्ता की ओर से निरसा और तोपचांची में भी छापेमारी की गई बिना साइन बोर्ड के तंबाकू उत्पाद बेचने के जुर्म में फाइन लगाया गया.
दूध कारोबारियों की स्ट्राइक, हीरापुर की मिठाई दुकानों में दूध नहीं दी
धनबाद:हीरापुर क्षेत्र सभी दूध कारोबारी स्ट्राइक पर हैं.स्ट्राइक के कारण हीरापुर की किसी भी मिठाई दुकान में सुबह दूध नहीं पहुंचाया गया दूध कारोबारियों ने यह चेतावनी दी है कि किसी पैकेट दूध की गाड़ियों की भी यहां आने नहीं दिया जायेगा.किसी तरह का दबाव बनाया गया तो सड़क पर उतरने को मजूबर हो जायेंगे.दूध कारोबारी बबलू यादव ने कहा है कि कई साल से दूध का रेट बढ़ाने का आग्रह किया जा रहा है.हीरापुर के मिठाई दुकानदार नहीं मान रहे हैं. अभी एक किलो खोवा के लिए जितना दूध देते हैं,उसके लिए 200 रुपये का रेट मिलता है जो अब 250 रुपये होना चाहिए. मांगे माने जाने तक स्ट्राइक जारी रहेगा.कोई भी दूध कारोबारी किसी भी मिठाई दुकान में दूध देते पकड़ा गया तो उसपर 5000 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा.तीज और गणेश पूजा से ठीक पहले सभी दूध कारोबारी की स्ट्राइक से दुकानों में मिठाईयों की किल्लत हो सकती है.