Dhanbad news:SSP ऑफिस में धरना,इनकम टैक्स सर्वे,बॉडीगार्ड क्लोज,अशोक लेलैंड बैंक अकाउंट

धनबाद। महिलाओं ने न्याय के लिए धनबाद एसएसपी ऑफिस में धरना दिया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को बैंकमोड़ न्यू जौहरी बाजार और कतरास के श्री जमनादास बिसेसर लाल ऑर्नमेंट्स में सर्वे किया। धनबाद जिला सुरक्षा समिति की बैठक के आलोक में एसएसपी किशोर कौशल ने निरसा के एक्स एमएलए अरुप चटर्जी की सुरक्षा में कटौती की है। सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने अशोक लेलैंड के धनबाद ब्रांच का बैंक अकाउंट फ्रीज कर लिया है। ठगी के खिलाफ महिलाओं ने एसएसपी की गाड़ी के आगे दिया धरना बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के कुर्मीडीह गांव की दो दर्जन महिलाएं ठगी की शिकार हुईं हैं। महिलाओं का आरोप है कि उदयपुर के भरत लाल ने लोन दिलाने के नाम पर उनलोगों से ठगी की। बैंक से लोन पास करवा एटीएम कार्ड लेकर रुपये की निकासी कर ली। महिलाओं ने बरवाअड्डा थाना में कंपलेन के बावजूद ठगी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी। महिलाओं ने बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल की गाड़ी के आगे धरना दिया। महिलाएं जिस समय धरना दे रही थीं उस समय एसएसपी अपने ऑफिस में बैठे थे। एसएसपी ने ठगी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद महिलाएं लौट गईं। महिलाओं ने बताया भरत महतो गांव की 40 महिलाओं से करीब 22 लाख रुपया ठग कर फरार हो गया है। जौहरी बाजार और जमनादास बिसेसर लाल ऑर्नमेंट्स में इनकम टैक्स सर्वे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को बैंकमोड़ न्यू जौहरी बाजार और कतरास के श्री जमनादास बिसेसर लाल ऑर्नमेंट्स में सर्वे किया। ज्वाइंट इनकम टैक्स कमीशनर एसके मित्रा के नेतृत्व में न्यू जौहरी बाजार में सेल व पर्चेज तथा स्टॉक की जांच की गयी। जमनादास बिसेसर लाल ऑर्नामेंट्स में भी सेल, परचेज व स्टॉक की जांच की गयी। डीसी की मनाही के बाद भी एसएसपी ने अरूप की सुरक्षा घटाई सुरक्षा धनबाद जिला सुरक्षा समिति की बैठक के आलोक में एसएसपी किशोर कौशल ने निरसा के एक्स एमएलए अरुप चटर्जी की सुरक्षा में कटौती की है। अरुप को तीन बॉडीगार्ड मिले हुए थे। अब एक बॉडीगार्ड हटा लिया गया है। अरुप चटर्जी ने कहा है कि सुरक्षा में कटौती उनके खिलाफ खरनाक साजिश है। उनकी जान को खतरा है। पिछले दिनों सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी।धनबाद के नेताओं,व्यवसायियों और प्रमुख लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की गई। एक्स मिनिस्टर बच्चा सिंह,झरिया की एक्स एमएलए कुंती देवी,एक्स एमएलए राजकिशोर महतो की सुरक्षा में कटौती करने का निर्णय लिया गया। निरसा के एक्स एमएलए अरूप चटर्जी की सुरक्षा की भी समीक्षा की गई।डीसी ने अपवाद स्वरूप चटर्जी की सुरक्षा में कटौती न करने का निर्देश दिया था। बावजूद एसएसपी ने चटर्जी की सुरक्षा में तैनात तीन बॉडीगार्ड में सेएक को बुला लिया है। 14 अप्रैल, 2000 को अरुप के पिता एमएलए गुरुदास चटर्जी की हुई थी मर्डर अरुप के पिता गुरुदास चटर्जी की 14 अप्रैल, 2000 को दिन-दहाड़े गोलियों से भून दिया गया था। पिता की मर्डर के बाद हुए उप चुनाव में अरुप चटर्जी एमएलए बने। वह निरसा से तीन बार एमएलए बने। विधानसभा चुनाव- 2019 में वह बीजेपी के अर्पणा सेनगु्प्ता से पराजित हो गये हैं। चुनाव हारने के तुरंत बाद उनकी सुरक्षा घटाई जा रही है। अरुप का कहना है कि सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने एसएसपी को सुरक्षा में कटौती नहीं करने का निर्देश दिया था। मेरी जान को खतरा है। अगर कुछ होता है तो पुलिस-प्रशासन जिम्मेदार होगा। कईयों का बॉडीगार्ड क्लोज एक्स डीजीपी डीके पांडेय के समधी झारखंड बीजेपी के प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र, बीजेपीलीडर व बिजनसमैन प्रदीप सोनथालिया, कंट्रेक्टर संतोष चौरसिया का बॉडीगार्ड क्लोज कर लिया गया है। सेल्स टैक्स ने अशोक लेलैंड का बैंक अकाउंट फ्रीज किया, चार करोड़ टैक्स बकाया सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने अशोक लेलैंड के धनबाद ब्रांच का बैंक अकाउंट फ्रीज कर लिया है। अशोक लेलैंड पर वैट का चार करोड़ रुपया टैक्स बकाया है।सेल्स टैक्स ने वर्ष 2008-09 में वैट एसेसमेंट के बाद अशोक लेलैंड पर चार करोड़ का टैक्स जेनेरेट किया था। झारखंड में अशोक लेलैंड की धनबाद ब्रांच ही वैट में रजिस्टर्ड है।पूरे झारखंड का जो टैक्स जेनेरेट होता था,उसका पेमेंट धनबाद ब्रांच से ही किया जाता था।जीएसटी लागू होने के बाद अशोक लेलैंड ने जीएसटी में कॉरपोरेट अकाउंट खोल लिया। वैट का जो बकाया टैक्स था,उसका पेमेंट नहीं हो रहा था।लगातार नोटिस के बावजूद कंपनी की ओर से टैकेस पेमेंट की पहल नहीं होने पर अशोक लेलैंड का अकाउंट फ्रीज कर लिया गया।हालांकि जिस अकाउंट को फ्रीज किया गया है,उसमें पैसा नहीं है। कंपनी के जीएसटी अकाउंट की जांच चल रही है।एक-दो दिनों में कंपनी के अकाउंट से टैक्स रिकवर नहीं होने पर जीएसटी अकाउंट को फ्रीज कर राशि रिकवर की जायेगी।