सोशल मीडिया पर विवादित या गैर जिम्मेदाराना पोस्ट नहीं करें: एसएसपी
- यूजर के साथ-साथ ग्रुप एडमिन भी होंगे जिम्मेवार
धनबाद: बहुप्रतीक्षित अयोध्या प्रकरण पर आज शनिवार 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जायेगा.एसएसपी किशोर कौशल ने जिले में शांति एवं सद्भावना बनाये रखने को लेकर सतर्कता बरतने को कहा है.एसएसपी ने सोशल मीडिया फेसबुक टि्वटर,यू ट्यूब इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप के यूजरों और ग्रुप के एडमिन से किसी भी तरह का भड़काऊ पोस्ट तस्वीर या आपत्तिजनक संदेश फारवर्ड नहीं करने की अपील की है. कोई व्यक्ति सोशल मीडिया यूजर या उसका ग्रुप एडमिन इस तरह के भड़काऊ पोस्ट शेयर या फारवर्ड करता है या उस तरह के संदेशों पर उसके समर्थन में लाइक या कॉमेंट करता है तो उस पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.पुलिस ने किसी भी तरह के शिकायत अथवा सहायता के लिए डायल 100 व 2311217 पर सूचित करें.
डीएमसी का चिल्ड्रेन पार्क पर 13 लाख बकाया, तीन दिन में कैंपस खाली करने का निर्देश
धनबाद: धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) एग्रीमेंट की शर्तो का उल्लंघन करने पर जलपान गृह चिल्ड्रन पार्क हीरापुर के संचालक सुमित कौशिक को नोटिस जारी किया है. डीएमसी ने एग्रामेंट कैंसिल करते हुए तीन दिन के अंदर बकाया 13 लाख 61 हजार 117 रुपये जमा करने व कैंपस खाली करने का निर्देश दिया है. ऐसा न करने पर विधि-सम्मत कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
डीएमसी कमीश्नरकी ओर से कौशिक को भेजे गये लेटर में कहा गया है कि एग्रामेंट के अनुसार 2008-09 से 2019-20 लगभग दस वर्षो का नवीनीकरण और देय राशि लंबित है. कई बार लेटर देने के बाद भी राशि जमा नहीं की गई. नगर पालिका अधिनियम की अवहेलना करने पर 25 हजार और 100 रुपये प्रतिदिन की दर से फाइन कुल चार लाख 11 हजार और पहले का बकाया नौ लाख 25 हजार यानी कुल 13 लाख 61 हजार 117 रुपये जमा करने का निर्देश दिया गया है.
विधानसभा चुनाव 2019: 29 मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तन किया गया
धनबाद: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 29 मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार ने बताया कि धनबाद जिला के कुल 29 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को भेजा गया था. सभी 29 मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन की स्वीकृति भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से मिल गई है. निरसा विधानसभा क्षेत्र के पांच, धनबाद के दो, झरिया 20 एवं टुंडी के दो मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है.
निरसा विधानसभा
बूथ नंबर 63 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुहुका को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुहुका के नए भवन में स्थानांतरित किया गया है.189*राजा कोलियरी का एजेंट कार्यालय पूर्वी भाग को ग्रुप भी टी सेंटर, मुगमा एरिया राजा कोलियरी, 190 राजा कोलियरी का एजेंट कार्यालय पश्चिमी भाग को पंचायत सचिवालय, निरसा उत्तर, कमरा नंबर एक,192 राजा कोलियरी का एजेंट कार्यालय मध्य भाग को राजा कोलियरी का एजेंट कार्यालय का लेखा विभाग कार्यालय, 308 सामुदायिक भवन, रहमत नगर, शिवलीबाड़ी को नवनिर्मित पंचायत भवन शिवलीबाड़ी उत्तर (दक्षिण भाग) में स्थानांतरित किया गया है.
धनबाद विधानसभा
बूथ नंबर 77 प्राथमिक विद्यालय मटकुरिया को आंगनबाड़ी केंद्र मटकुरिया बस्ती, 164 मध्य विद्यालय झाडूडीह को आंगनबाड़ी केंद्र, झाडूडीह (माली टोला) में स्थानांतरित किया गया है.
झ
रिया विधानसभा
बूथ नंबर 61 भालगढा कोलियरी ऑफिस को सामुदायिक भवन भालगढा, 122 जामाडोबा कोलियरी उपभोक्ता समिति का कार्यालय को मध्य विद्यालय जामाडोबा नंबर चार कमरा नंबर 3, 157 इंडियन एकेडमी, पाध्याडीह पिरकुबांध पूर्व भाग को नया प्राथमिक विद्यालय, मुंडापट्टी कमरा नंबर 4, 218 क्रेच कमरा सहाना पहाड़ी को नया प्राथमिक विद्यालय सहाना पहाड़ी कमरा नंबर 1, 219 आंगनबाड़ी केंद्र दोबारी को नया प्राथमिक विद्यालय सहाना पहाड़ी कमरा नंबर 2, 240 पंचायत भवन, तिसरा, कमरा नंबर एक को प्राथमिक विद्यालय तिलाबनी, कमरा नंबर 1, 241 पंचायत भवन तिसरा कमरा नंबर 2 को प्राथमिक विद्यालय तिलाबनी कमरा नंबर दो, 244 इंडियन एकेडमी, पिरकुबांध पश्चिम भाग को विवेकानंद विद्यालय बनियाहीर, 259 क्रेच हाउस बागडीगी कोलियरी को पुराना प्राथमिक विद्यालय बागडीगी, 286 सामुदायिक भवन मोहन बाजार पूर्वी भाग को डीएवी प्लस टू उच्च विद्यालय पाथरडीह कमरा नंबर एक, 288 सामुदायिक भवन मोहन बाजार पश्चिम भाग को डीएवी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरडीह कमरा नंबर 2, 314टी एन मध्य विद्यालय मोहलबनी उत्तर भाग को नव भारत पब्लिक स्कूल महुलबनी कमरा नंबर 1, 316 टी एन मध्य विद्यालय मोहलबनी मध्य भाग को नव भारत पब्लिक स्कूल महुलबनी कमरा नंबर 2, 324 उप मुखिया खनन अभियंता कार्यालय पाथरडीह कोलियरी पूरब भाग को के डी एम पब्लिक स्कूल अजमेरा कमरा नंबर 1, 325 सामुदायिक भवन अजमेरा काली मंदिर के पास दक्षिण को के डी एम पब्लिक स्कूल अजमेरा कमरा नंबर 2, 326 उप मुखिया खनन अभियंता कार्यालय पाथरडीह कोलियरी उत्तर भाग को के डी एम पब्लिक स्कूल अजमेरा कमरा नंबर 3, 333 शिशु बीएनसीडीसी रिवर साइड उत्तर भाग को आंगनबाड़ी केंद्र रिवर साइड सुदामडीह, 337प्राथमिक विद्यालय भवन के सामने पाठशाला भवन को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर उच्च विद्यालय सुदामडीह, 193 पुराना प्राथमिक विद्यालय राज ग्राउंड झरिया उत्तर भाग को डीएवी मध्य विद्यालय झरिया कमरा नंबर 1 तथा 195 पुराना प्राथमिक विद्यालय राज ग्राउंड झरिया दक्षिण भाग को डीएवी मध्य विद्यालय झरिया कमरा नंबर 2 में स्थानांतरित किया गया है.
टुंडी विधानसभा
बूथ नंबर100 प्राथमिक विद्यालय बड़तौल को उत्क्रमित मध्य विद्यालय धानारांगी तथा 195 पंचायत भवन गुनघसा उत्तर भाग को मध्य विद्यालय गुनघसा मध्य भाग में स्थानांतरित किया गया है.
धनबाद टाउन में 10 नवंबर को भारी वाहन की नो इंट्री
धनबाद: जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मद्देनजर 10 नवंबर को शहर में कई स्थानों से जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस के मद्देनजर यातायात को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने जुलूस में शामिल होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक शहर में ट्रक, मालवाहक 407 व अन्य सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.पेट्रोल टैंकर तथा बसों का आवागमन सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक शहर में वर्जित रहेगा.जुलूस और ट्रैफिक के संचालन के लिए शहर के चौक-चौराहों पर 22 पुलिस अधिकारी और 80 जवानों की तैनाती की गई है.
शहर का ट्रैफिक प्लान
धनबाद बस स्टैंड से गोविंदपुर, निरसा की ओर जाने वाली गाड़ियां मेमको मोड़, निरंकारी चौक, किसान चौक एवं गोल बिल्डिंग भूईंफोड़ होते हुए गोविंदपुर निरसा की ओर जायेगी.
गोविंदपुर से धनबाद शहर में आने वाली गाड़ी गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, बरटांड़ बस स्टैंड होते हुए आएंगी और इसी रास्ते से वापस होगी। सिटी सेंटर से बस या अन्य भारी वाहन आगे नहीं जा सकेंगे.
झरिया की तरफ से धनबाद आनेवाले भारी वाहन व बसें धनबाद शहरी क्षेत्र में नहीं आकर नई दिल्ली मोड़-मटकुरिया चेकपोस्ट होते हुए करकेंद मोड़ की तरफ से जायेंगी.
बोकारो की तरफ से धनबाद आने वाली गाड़ियां व बसें धनबाद शहर में नहीं आकर करकेंद मोड़ की तरफ से ही चलेंगी.
झरिया की तरफ से आने वाले ऑटो को धनसार मोड़ से हावड़ा मोटर्स, बरमसिया, हरि मंदिर होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक लाया जायेगा.
टेलीफोन एक्सचेंज मोड़ से पुरानी बाजार, पानी टंकी, हावड़ा मोटर्स तक नो इंट्री रहेगी.
बैं
क मोड़ में बनेगी मल्टी स्टोरीज पार्किंग बनेगी, 250 से अधिक गाड़ियां पार्क होगी
धनबाद: धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) बैंक मोड़ में मल्टी स्टोरीज पार्किंग का निर्माण करायेगा.डीएमसी की ओर से बहुमंजिली कॉमर्शियल बिल्डिंग (बैंक मोड़ का निगम कार्यालय) का निर्माण कराया जायेगा. लगबघ 25 करोड़ रुपये इस सिक्स फ्लोर की बिल्डिंग के लिए कर्च होगी. विधानसभा चुनाव के बाद मल्टी स्टोरिज पार्किंग के काम शुरु किया जायेगा. फस्ट फेज में तीन फ्लोर में पार्किंग बनायी जायागी. इसमें 250 से अधिक गाड़ियां पार्क हो सकेगी. इसके बाद के तीन फ्लोर में शॉपिंग कांप्लेक्स समेत अन्य सुविधाएं होंगी.