धनबाद: म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन व मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने संयुक्त रुप से लगाये आठ पनाशाला, मेयर किया उद्घाटन

धनबाद : धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन व मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में लगाये गये आठ पनशाला (शीतल पेयजल) का उद्घाटन रविवार को किया गया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पनशाला का उटघाटन किया. मौके पर केदरानाथ मित्तल, मारवाड़ी युवा बिग्रेड के संजीव अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, उमेश हेलीवाल, यूवा बेरोजगार मंच के अमरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह योगीव लोकल वार्ड काउसंलर समेत अन्य मौजूद थे. [caption id="attachment_34711" align="alignnone" width="300"] पनशाला उद्घाटन में मौजूद अतिथि व अन्य.[/caption] सिटी सेंटर के पास, पॉलिटेक्निक मोड़,लक्ष्मी पेट्रोल पंप बैंक मोड़,पंजाब स्वीट्स जोड़ा फाटक,लक्ष्मी नारायण स्कूल धनसार, कतरास मोड़ झरिया और थाना मोड़ झरिया में पनशाला खोला गया है. मेयर ने आठों पनशाला का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करते हुए कहा कि मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड को धन्यवाद देते हुये कहा कि‍ पूरे झारखंड में संस्था द्वारा इस तरह के पहल से आम लोगों को फायदा हो रहा है. जि‍ले में अभी पचास जगहों पर और पनशाला खोला जायेगा जो की जनता के लिए समर्पित होगा. राहगीरों को पेयजल के लिए परेशानी होती थी, पनशाला से राहगीरों को शुद्ध पेयजल मिलेगा.