धनबाद: झारखंड युवा मोरचा के महानगर अध्यक्ष बने गॉडवीन खान

धनबाद: वासेपुर कमर मकदुमी रोड निवासी गॉडवीन खान को झारखंड युवा मोरचा महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है. युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष गौरव सिंह ने गॉडवीन का मनोनयन किया है.गॉडवीन झामुमो की युवा मोरचा में जुड़ने से पहले मजदूर संगठन से भी जुड़ चुका है. गैंग्स ऑफ वासेपुर की पोलिटिकल इंट्री गॉडवीन गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान का भांजा है. गॉडवीन अपने चार भाईयों में तीसरे नंबर है. गॉडवीन से बड़ा बंटी खान, व गोप खान है. गॉडवीन का ही छोटा भाई प्रिंस खान है. गॉडवीन गैंग से किसी बड़े वारदात में शमिल नहीं रहा है. गॉडवीन के खिलाफ सीधा कोई गंभीर केस नहीं है. फहीम का भांजा होने व प्रिंस व गोपी के चलते केस में गॉडवीन का नाम जुड़ता है. सीसीए अवधि पूरा करने के बाद गॉडवीन 15 माह बाद जेल से बाहर आया है. गॉडवीन का कहना है कि बेवजह विरोधी व पुलिस उसे केस में नामजद कर देती है. वह किसी अपराध में शामिल नहीं है. वह व्यवसाय करता है. अब राजनीति व मजदूर संगठन से जुड़ गया है. उसके भाईयों गोपी व प्रिंस को भी विरोधियों के इशारे पर अपराध में फंसाया जाता है. बकौल गॉडवीन वह राजनीति से जुड़कर समाज सेवा में लगा रहना चाहता है.