धनबाद: बगोदर में किडनैप व पंट्रोल पंप पर लूटपाट करने जा रहे पांच क्रिमिनल अरेस्ट

तोपचांची पुलिस ने चेंकिग के दौरान रिवाल्वर, गोली व स्वीफ्ट कार समेत दबोचा, क्राइम की प्लान विफल धनबाद: एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर चल रही वैकिल चेकिंग के दौरान तोपचांची पुलिस स्टेशन के सामने से पुलिस ने पांच क्रिमिनल को सिक्सर व गोली के साथ अरेस्ट की है. स्पीफ्ट कार समेत पकड़े गये पांचों क्रिमिनल गिरिडीह जिले के बगोदर में कैडनैप व एक पेट्रोल पंप में लूटपाट करने जा रहे थे. रूरल एसपी अमन कुमार ने मंगलवार को तोपचांची पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. मौके पर बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे. एसएसपी ने बताया कि सोमवार की शाम तोपचांची पुलिस स्टेशन के सामने पुलिस चेकिंग के लाल रंग की कार को रोका गया. पुलिस देख कार में सवार लोग निकलकर भागने लगे. पुलिस के जवानों ने खदेड़कर पांच लोगों केंदुआडीह निवासी परेश पाल (36), पुटकी के गणेश पासवान (25), गोपालीचक पुटकी निवासी मंजय कुमार दाड़ी(22), केंदुआडीह निवासी रौशन पासवान (25), केंदुआडीह निवासी दीपक भईयाँ (26) को दबोच लिया. पकड़े गये लोगों की सर्च के दौरान एक रिवाल्वर 6 जिंदा गोली, तीन हजार रुपये कैश व मोबाइल बरामद की गयी. पुलिस पूछताछ में पांचों क्रिमिनलों ने बताया कि वे लोग केंदुआ के मंटू साव के कहने पर बगोदर से एक व्यक्ति का किडनैप करने व पेट्रोल पम्प को लूटने जा रहे थे. तोपचांची पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर पांचों को मंगलवार को कोर्ट में पेशी कर जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि इनमें से गणेश पासवान के खिलाफ पुटकी पुलिस स्टेशन व धनसार पुलिस स्टेशन में पहले से ही क्रिमिनल केस दर्ज है. दीपक भुईयाँ के खिलाफ पुटकी, केंदुआडीह, लोयाबाद पुलिस स्टेशन में कई क्रिमिनल केस दर्ज है.