धनबाद:बीसीसीएल की डीटी (पीपी) होंगे चंचल गोस्वामी, पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने इंटरव्यू में किया सलेक्शन

धनबाद: बीसीसएल की डीटी (पी एंड पी) चंचल गोस्वामी होंगे.नई दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने इंटरव्यू के बाद चंचल गोस्वामी के नाम की मंजूरी दे दी है. विजिलेंस क्लियरेंस होने के बाद ही डीटी पोस्ट पर ज्वाइन कर सकेंगे. विजीलेंस क्लियरेंस में अभी कुछ माह लग सकता है. चंचल गोस्वामी अभी बीसीसीएल के ही जीएम (पीपी) हैं. बीसीसीएल डीटी के लिए नई दिल्ली में हुए इंटरव्यू में 10 अफसरों ने भाग लिया था. बीसीसीएल में डीटी(पी एंड पी) का पोस्ट खाली है. पीएम प्रसाद अभी तक डीटी (पीपी) के चार्ज में थे. श्री प्रसाद अब बीसीसीएल के सीएमडी बन गये हैं. डीटी चंचल गोस्वामी आइएसएम के से वर्ष 1984 में माइनिंग में बीटेक तथा 1989 में एमटेक करने के बाद कोल इंडिया ज्वाइन की. चंचल की पहली पोस्टिंग सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में हुई. वह भुरकुंडा, बरकाकाना, हजारीबाग एरिया में 2002 तक रहे. वर्ष 2002 में उनका नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड में ट्रांसफर हो गया. एनसीएल में वह विभिन्न एरिया में पोस्टेंड रहे. जनवरी 2019 तक एनसीएल में जीएम बने रहे. वह फरवरी 2019 में वे बीसीसीएल में आ गये.