धनबाद: पुलिस पूछताछ में क्रिमिनल प्रमोद अग्रवाल ने टाउन की तीन लूटापट व छिनतई में संलिप्ता स्वीकारी

पेट्रोल पंप स्टाफ से छिनतई मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद भेजा जेल जेल में टीआइ परेड करायी जायेगी धनबाद पलिस स्टेशन की की पुलिस अपने केस में करेगी रिंमांड धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने कामधेनु पेट्रोल पंप स्टाफ से 1.26 लाख छिनतई के आरोप में प्रमोद अग्रवाल को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दी है. पुलिस की पूछताछ में प्रमोद ने टाउन व आसपास की आधा दर्ज छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस प्रमोद के पास से एक देसी कट्टा तथा जिंदा कारतूस भी व भागाबांध की महिला गुडिय़ा देवी से लूटे गए सोने की लॉकेट भी जब्त की है.कूरल एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. बैंक मोड़ पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद प्रमोद को जेल भेज दी है. बैंक मोड़ पुलिस प्रमोद का पंप स्टाफ से छिनतई मामले में टीआई परेड करायेगी. धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस उसे रिटायर्ड कोर्ट स्टाफ व महिला से छिनतई मामले में रिमांड करेगी. प्रमोद की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता है.प्रमोद ने टाउन एरिया में लगातार तीन-तीन छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस को परेशान कर रखा था. धनसार न्यू दिल्ली निवासी प्रमोद अग्रवाल के खिलाफ जोड़ापोखर व पुटकी पुलिस स्टेशन में से लूट का केस दर्ज है. पुटकी पुलिस उसे लूट के मामले में जेल भेजी थी. प्रमोद अप्रैल माह में जेल से बेल पर बाहर आया था.प्रमोद ने 22 मई को सीजीएम कोर्ट के समीप रिटायर्ड कोर्ट स्टाफ हाउसिंग कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार से दस हजार छिनतई तथा दो मई को भिस्तीपाड़ा निवासी सुषमा देवी से 50 हजार छिनतई में भी शामिल था. पुलिस का कहना है कि प्रमोद अग्र्रवाल छिनतई की घटना को अंजाम देने से पहले बैंक से घर तक रेकी करता है. प्रमोद ने नया बाजार के एक व्यक्ति की बरवाअड्डा से की रेकी थी. प्रमोद अंतत: नया बाजार में उसके घर में घुसकर रुपये भरा बैग लेकर भाग निकला था. बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा में प्रमोद अग्र्रवाल की फोट आ गयी थी. पीड़ित ने प्रमोद से संपर्क किया तो वह जेल जाने से भय से रुपये लौटा दिया. इस कारण प्रमोद का खिलाफ संबंधित व्यक्ति ने पुलिस में कंपलेन नहीं की थी.