धनबाद:MLA ढुल्लू महतो द्वारा कब्जा की गयी 100 एकड़ जमीन मुक्त,बुलडोजर से बाउंड्री धवस्त

  • बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया के दरिदा मौजा में आदिवासियों की है जमीन
धनबाद। जिला प्रशासन ने बीजेपी के बाघमारा एमएलए द्वारा दरिदा मौजा में कब्जा की गयी आदिवासियों की 100 एकड़ जमीन को मुक्त करा दिया है। पुलिस की मौजूदगी में जमीन पर बुलडोजर चलाया गया। कब्जा के लिए की गयी बाउंड्री वाल को धवस्त कर दिया गया है। ढुल्लू यौन शोषण समेत अन्य क्रिमिनल मामले में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए19 फरवरी से ही फरार चल रहे हैं। झारखंड में बीजेपी की सरकार बदलने व हेमंत सोरेन के सत्ता में आते ही बाघमार में बाहुबली एमएलए ढुल्लू महतो के रंगदारी,आतंक और जमीन कब्जाने के साम्राज्य और सार्वभौम सत्ता को ध्वस्त करने के लिए धनबाद जिला प्रशासन व पुलिस एक्टिव है। पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।एमएलए के कब्जे से आदिवासियों की जमीन को मुक्त कराने के लिए शनिवार की आधी रात के बाद दरिदा में प्रशासन का बुलडोजर चला। जमीन कब्जाने के लिए खड़ी बाउंड्रीवाल धवस्त कर दी गई। लोहे का गेट तोड़ कर रास्ता खोल दिया गया। यह भी पढ़ें::महिला लीडर से रेप की कोशिश मामले में BJP MLAढुल्लू की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पड़ोसी से मारपीट में बेल एमएलए की बेनामी जमीन को समर्थकों ने बाउंड्रीवाल की थी बरोरा थाना से लगभग 300 गज की दूरी पर दरिदा में हीरक रोड के बगल में ऊंची व लंबी बाउंड्रीवाल के अंदर की जमीन के कई प्लाट के स्वामित्व की शनिवार को जांच शुरू हुई। बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल व सीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व अंचल की टीम दरिदा पहुंच बाउंड्री और उसके अंदर के जमीन को देखा। टीम ने हीरक रोड से बाउंड्री के अंदर होते हुए दरदा बस्ती की ओर जाने वाली रोड को भी देखा। सोनाराम मांझी सहित कई रैयत सीओ और डीएसपी के समक्ष अपनी जमीन की जबरन घेराबंदी किये जाने की कंपलेन की। रैयतों ने बाउंड्रीवाल के अंदर अलग-अलग जमीन पर स्वामित्व की दावेदारी पेश करते हुए कहा कि एमएलए के इशारे पर यह धेराबंदी कराया गया है। कई लोगों ने बाउंड्री कर रास्ता को बंद किये जाने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि बाउंड्री करते समय और बाद में कई बार मौखिक व लिखित शिकायत की थी। अंचल से मापी भी हुई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। यह भी पढ़ें: पुलिस ने यौन शोषण मामले में ढुल्लू के खिलाफ कोर्ट से मांगा सर्च वारंट,जानलेवा हमले में अग्रिम बेल पर आज आदेश दिन में जांच व आधी रात बाद बाउंड्रीवाल ध्वस्त डीएसपी नितिन खंडेलवाल व सीओ राजेश कुमार ने शनिवार को बरोरा पुलिस स्टेशन में मीडिया से कहा था कि रैयत व सरकारी भूमि की जांच की जा रही है। जांच पूरा होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। सोनाराम मांझी, नंदलाल मांझी सहित चार पांच लोगों ने शुक्रवार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के इशारे पर जमीन की बाउंड्रीवाल करायी गई है। बाउंड्री के भीतर लगभग एक सौ एकड़ जमीन होगी, जिसमें सोनाराम ने 120 डिसमील, नंदलाल मांझी ने चार एकड़, एक आदमी ने 10 एकड़, किसी ने पांच तो किसी ने छह डिसमील जमीन पर दावेदारी पेश की। सरकारी जमीन की भी जांच की जा रही है। रैयत अपने हक को लेकर पिछले कई माह से लड़ाई लड़ रहे है। रैयतों ने पुलिस स्टेशन, ब्लॉक व जिला मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन कर मांग पत्र भी सौंपा था। विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति के हस्तक्षेप पर अगस्त 19 में जमीन की मापी हुई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। डीएसपी व सीओ शनिवार की शाम जांच कर चले गये। पुलिस-प्रशासन ने शनिवार-रविवार की आधी रात बाद दो से ढाई के बीच एमएलए के कब्जे से जमीन को मुक्त करने की कार्रवाई की। जेसीबी मशीन लगाकर बाउंड्रीवाल ध्वस्त की गई। इस कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीण खुश हैं। लोगों ने रविवार सुबह उठने के बाद देखा तो जमीन मुक्त थी। जमीन कब्जे के लिए खड़ी की गयी बाउंड्रीवाल व मेन गेट दरवाजा खुला था। ग्रामीणों का रास्ता खुल गया था।