धनबाद:पुलिस ने यौन शोषण मामले में ढुल्लू के खिलाफ कोर्ट से मांगा सर्च वारंट,जानलेवा हमले में अग्रिम बेल पर आज आदेश

धनबाद। पुलिस ने महिला लीडर का यौन शोषण करने के प्रयास मामले में में आरोपी बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ सर्च वांरट मांगा। पुलिस इंस्पेक्टर सह केस के आईओ बिनोद उरांव ने शुक्रवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की कोर्ट में आवेदन दिया। कोर्ट से एमएलए के चिटाही आवास में र जांच पड़ताल करने के लिए सर्च वारंट निर्गत करने का आग्रह किया। कोर्ट को कहा गया कि महिलाएं ढुल्लू महतो के आवास में पुलिस को घुसने का विरोध कर रही हैं। पुलिस को ढुल्लू को घर में खोजने में परेशानी हो रही है। कोर्ट ने आइओ के आग्रह को नकारते हुए निर्देश दिया कि सीआरपीसी की धारा 47 के तहत पुलिस को अधिकार है कि वह महिला पुलिस को लेकर घर में घुस कर जांच पड़ताल कर सकती हैं। डोमन जानलेवा हमला में ढुल्लू की अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश आज चिटाही निवासी डोमन महतो व कन्हाई महतो पर जानलेवा हमला के मामले में एमएलए ढुल्लू महतो की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा की कोर्ट में शुक्रवार को अजय गोराईं की नियमित जमानत याचिका पर भी सुनवाई हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि सूचक डोमन महतो व सोहन महतो अदालत में सुलहनामा दायर कर हाजिर हैं। अभियोजन पक्ष से लोक अभियोजक ने भी अपना पक्ष रखा। कोर्ट ने अदालत ने उभय पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत पर आदेश के लिए सात मार्च की तिथि निर्धारित की। यह भी पढ़ें:ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी पर रोक से इन्कार,कोर्ट ने पुलिस से मांगा एमएलए का क्राइम हिस्ट्री एमएलए के खिलाफ FIR करने वाली महिला लीडर का मेडिकल बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ यौन शोषण का एफआइआर दर्ज कराने वाली महिला लीडर का शुक्रवार को मेडिकल जांच कराया गया। कतरास पुलिस महिला लीडर का पीएमसीएच में मेडिकल जाच करायी। मामले में आरोपी एमएलए फरार चल रहे हैं। पुलिस एमएलए की खोज में लगातार रेड कर रही है। एमएलए की खोज में रेड,बाघमारा पुलिस ने समर्थक को पकड़ा गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे एमएलए ढुल्लू महतो की खोज में पुलिस गुरुवार व शुक्रवार को कई जगहों पर रेड की।पुलिस माटीगढ़ा कॉलोनी से एमएलए के करीबी गोपाल सिंह को पकड़ी है। पुलिस पांडेयडीह के गोपाल सिंह तथा माथाबांध के कन्हाई चौहान सहित कई लोगों से बरोरा थाना में पूछताछ की। पुलिस को एमएलए के ठिकाने का पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने गुरुवार की रात कस्टडी में लिये गये सुरेश चौहान, पंस सदस्य बैजनाथ साव, मुन्ना कुमार नोनिया, राजू शर्मा, मुखिया जीतन भुईयां, रतन चौहान एवं रंजीत कुमार को पूछताछ के बाद आधी रात में छोड़ दी। यह भी पढ़ें: ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली जलेश्वर की याचिका हाई कोर्ट में स्वीकार,सुनवाई 22 अप्रैल को साजिश कर एमएलए को परेशान करने का आरोप ढुल्लू के बड़े भाई सह एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण महतो ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार दुर्भावना से ग्रस्त होकर काम कर रही है। जलेश्वर महतो, ओपी लाल व विजय झा के इशारे पर एमएलए ढुल्लू महतो को परेशान किया जा रहा है। एमएलए के खिलाफ आरोप लगाने वाली महिला लीडर का कई वीडीओ वायरल हो चुका है।महिला लगातार झूठ पर झूठ बोल रही है। पुलिस प्रशासन इसकी निष्पक्ष जांच कर साजिशकर्ताओं को बेनकाब करे।