ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली जलेश्वर की याचिका हाई कोर्ट में स्वीकार,सुनवाई 22 अप्रैल को

  • ढुलू को नोटिस
  • विधायकी खतरे में
रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है। हाईकोर्ट ने याचिका की सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय की है। जस्टिस एके चौधरी की बेंच ने सुनवाई के लिए याचिका स्वीकार करते हुए एमएलए ढुल्लू महतो को नोटिस जारी किया है। बाघमारा से पराजित कांग्रेस कैंडिडेट जलेश्वर महतो ने हाई कोर्ट में ढुल्लू के निर्वाचन को चुनौती दी है। जलेश्वर ने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ढुल्लू का निर्वाचन रद्द करने की मांग की है। यह भी  पढ़ें:जलेश्वर ने MLA ढुल्लू के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की, पुनर्मतगणना कराने की मांग क्या है मामला झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में बाघमारा में बीजेपी कैंडिडेट ढुल्लू महतो व कांग्रेस कैंडिडेट जलेश्वर महतो के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था। बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो 824 मतों के अंतर से जलेश्वर को पराजित कर निर्वाचित हुए। ढुल्लू को कुल 78299 वोट (43.71 परसेंट) व जलेश्वर को 77,467 वोट (43.25 परसेंट) मिले थे। कांटे की टक्कर में ढुलू महतो 824 मतों के अंतर से निर्वाचित घोषित हुए थे।जलेश्वर ने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।जलेश्वर ने ढुल्लू की जीत को चुनौती देते हुए काउटिंग मेंगड़बड़ी, नॉमिनेशन कैंसिल करने व रिकाउंटिंग की मांग करते हुएहाई कोर्ट में अरजी दी है।इसी मामले की बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने याचिका को सुनवाई लायक समझा। कोर्ट ने ढुल्लू को नोटिस जारी किया। सुनवाई की अगली तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई।