धनबाद:ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी पर रोक से इन्कार,कोर्ट ने पुलिस से मांगा एमएलए का क्राइम हिस्ट्री

  • ढुल्लू महतो ने हाई कोर्ट से अपने खिलाफ दर्ज केस की सीबीआइ जांच मांगी
  • यौन उत्पीडऩ की गवाह युवती पलटी, महिला लीडर के पति के खिलाफ एफआइआर
धनबाद। धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायधीश बसंत कुमार गोस्वामी की कोर्ट में गुरुवार को हाइवा और टीपर लूट प्रकरण की सुनवाई हुई। कोर्ट ने पुलिस से बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो का क्राइम रिकार्ड मांगा है। कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी भी तलब की है। कोर्ट ने एमएलए की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इन्कार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 13 मार्च निर्धारित की है।ढुल्लू की ओर से एडवोकेट जितेंद्र कुमार ने कोर्ट से एमएलए की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की प्रार्थना की। कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। यह भी पढ़ें:ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली जलेश्वर की याचिका हाई कोर्ट में स्वीकार,सुनवाई 22 अप्रैल को उल्लेखनीय है किरण महतो की कंपलेन पर 15 फरवरी को केदार यादव, रियाज अंसारी, सोनू शर्मा, राजू शर्मा ,बॉबी खान एवं अमजद खान के विरुद्ध लूट मारपीट व आर्म्स एक्ट के सेक्शन में केस दर्ज की गई थी। एमएलए ढुल्लू महतो इस मामले में नामजद आरोपी नही हैं। पुलिस एक मार्च को इस मामले में ढूल्लू महतो के आवास जाकर धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस दिया था। एफआइआर में आरोप है कि किरण का चार हाईवा व टीपर केशरगढ साइडिंग में चल रहा था। किरण को सूचना मिली कि ढुल्लू समर्थक उक्त लोग उनके हाईवा मशीन जबरन ले जा रहे हैं। मारपीट कर सुभाष से 2500 रुपये छीनने का भी आरोप है। सोनू शर्मा व बॉबी ने सुभाष को धमकी दी कि तुम्हारे मालिक किरण को घुसकर घर में मारे हैं। नेतागिरी करेगा तो गाड़ी में भी आग लगा देंगे। यह भी पढ़ें:हाई कोर्ट ने जमीन कब्जा मामले में MLA ढुल्लू के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त किया ढुल्लू महतो ने हाई कोर्ट से अपने खिलाफ दर्ज केस की सीबीआइ जांच मांगी 14 फरवरी के बाद से दर्ज हुए आठ एफआइआर बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने खिलाफ दर्ज केस की सीबीआइ जांच की मांग की गई है। ढुल्लू कीयाचिका में कहा है कि 14 फरवरी 2020 से अब तक दर्ज आठ मामलों की जांच सीबीआइ से कराई जाए। एमएलए ने याचिका में कहा है कि उन्हें डर है कि गिरफ्तार होने पर पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर सकती है। ढुल्लू ने रिट याचिका में राज्य के डीजीपी,डीआईजी और धनबाद एसएसपी पार्टी बनाया है। एमएलए के एडवोकेट इंद्रजीत सिन्हा व एनके सविता ने बताया कि हाई कोर्ट से इस मामले में जल्द सुनवाई की प्रार्थना की जायेगी।उल्लेखनीय है कि बीजेपी के बाघमारा एमएलए के खिलाफ हाल में कई गंभीर एफआइआर दर्ज की गयी है। महिला लीडर से रेप,पड़ोसी की जमीन कब्जा करने समेत कई एफआइआर दर्ज है। यौन उत्पीडऩ की गवाह युवती पलटी, महिला लीडर के पति के खिलाफ एफआइआर एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ रेप की कोशिश व रेप की आरोप लगाने वाली महिला लीडर के केस की गवाह एक युवती अपने बयान से पलट गयी है।युवती ने महिला लीडर के पति के खिलाफ बुधवार की देर शाम कतरास पुलिस स्टेशन में कंपलेन कर कार्रवाई की मांग की है। युवती ने महिला लीडर के पति पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने,झूठे केस में गवाह बनाने तथा डर दिखाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।महिला नेत्री पर इस गलत काम में अपने पति का सहयोग का आरोप लगाया है। शिकायत करने वाली युवती एमएलए के खिलाफ दर्ज रेप की कोशिश मामले की गवाह भी है।पुलिस युवती की कंपलेन की जांच शुरू कर दी है।महिला लीडर ने युवती के आरोप को गलत बताया और मामले की पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।