झारखंड:हाई कोर्ट ने जमीन कब्जा मामले में MLA ढुल्लू के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त किया

  • बीजेपी एमएलए को डोमन महतो मामले में बड़ी राहत
  • रांची में पुलिस रेड
  • महिला लीडर ने रेप केस रांची ट्रांसफर की मांग की
 धनबाद। गिरफ्तारी की भय से 15 दिनों से फरार चल रहे बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो को बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने ढुल्लू व उनके भाई शरत महतो के विरुद्ध जारी गिरफ्तारी के वारंट को निरस्त कर दिया है। यह चिटाही निवासी एमएलए के पड़ोसी डोमन महतो की ओर से जमीन कब्जा व मारपीट से संबंधित बरोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर का मामला है। हाई कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट निरस्त करने से पुलिस को बड़ा झटका लगा है।एमएलए समर्थकों में हाई कोर्ट के फैसले से खुशी व्याप्त है। पुलिस ने ढुल्लू की खोज में मंगलवार की देर रात उनके रांची स्थित फ्लैट पर रेड की लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस ने एमएलए के पीए नागेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए मधुबन, बाघमारा व बरोरा एरिया में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर रेड की है। [caption id="attachment_46088" align="alignnone" width="300"] एमएलए के रांची घर में रेड।[/caption] डोमन महतो मामले में पुलिस बुधवार को एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी कराने के लिए धनबाद कोर्ट पहुंची थी। हई कोर्ट के उक्त आदेश से पुलिस को बड़ा झटका लगा है। पड़ोसी डोमन महतो ने एमएलए ढूल्लू महतो व उनके समर्थक अजय गोराई, बूढ़ा राय, कृष्णा रविदास बिट्टू सिंह एवं डंपी मंडल के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया था। मामले में पिछले 15 फरवरी को एफआइआर दर्ज की गई थी। कोर्ट ने मामले में 18 फरवरी को ढुल्लू समेत सभी आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया।पुलिस वारंट लेकर 19 फरवरी की सुबह ढुल्लू के चिटाही आवास पर रेड की थी। पुलिस को गांव में महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा था। ढुल्लू पहले ही फरार हो गये थे। यह भी पढ़ें: एमएलए ढुल्लू महतो की अग्रिम जमानत पर सुनवाई पूरी फैसला सात मार्च को पुलिस एमएलए को 15 दिनों से खोज रही है। मामले में नामजद तीन आरोपितों अजय गोराई, बिट्टू सिंह एवं डंपी मंडल को पुलिस अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। ढुल्लू की ओर से मामले में अग्रिम जमानत की अरजी दाखिल की गई। ढुल्लु की अरजी पर शनिवार को सुनवाई होगी। एमएलए के भाई शत्रुघ्न महतो के ससुराल में रेड पुलिस ने ढुल्लू महतो की खोज में मंगलवार की रात बाघमारा तथा बरोरा पुलिस स्टेशन एरियाके आधा दर्जन समर्थकों और रिश्तेदारों के घर रेड की। एमएलए बड़े भाई शत्रुघ्न महतो के हरिणा स्थित आवास, उनके साला शंकर महतो के पांडेडीह आवास, एमएलए समर्थक लेढ़ीडूमर निवासी सुभाष सिंह के घर सहित अन्य समर्थकों के घरों में रेड की। यह भी पढ़ें: बाघमारा एमएलए ढुल्लू  के खिलाफ जमीन कब्जा की एक और एफआइआर महिला ने एमएलए के खिला्फ रेप मामले को रांची ट्रांसफर के लिए हाई कोर्ट में दी अरजी महिला लीडर से रेप मामले में एमएलए ढुल्लू महतो की परेशानी बढ़ सकती है। पीड़ित महिला ने रेप मामले की सुनवाई रांची कोर्ट में ट्रांसफर करने की गुहार लगायी है। महिला की ओर से सीनीयर एडवोकेट राजीव कुमार ने हाई कोर्ट में अरजी दी है। अरजी में कहा गया है कि एमएलए ढुल्लू महतो का उस क्षेत्र में दबदबा है। ऐसे में ढुल्लू इस मामले से जुड़े गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। पीड़िता पर भी केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। धमकी दी जा रही है।