धनबाद: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से जिले के 53, 671 किसान लाभान्वित होंगें

हर साल मिलेंगे न्यूनतम 11 हजार रुपये धनबाद: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शनिवार को रांची में शुभारंभ किया. इसका लाइन धनबाद न्यू टाउन हॉल में हुआ.इसमें जिला प्रशासन के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और किसानों ने भाग लिया. धनबाद न्यू टॉउन हॉल में मौके पर समारोह का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से धनबाद के 53, 671 किसान लाभान्वित होंगे. अब झारखंड के किसानों के खाते में प्रति वर्ष न्यूनमत 11 हजार रुपये आयेंगे. इसमें झारखंड और केंद्र सरकार की हिस्सेदारी होगी.प्र्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहले ही किसानों के खाते में 6 हजार रुपये आ रहे हैं. इसमें अब मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के पांच हजार रुपये जुड़ जायेंगे. डीसी अमित कुमार ने अमित कुमार ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए तथा उन्हें ऋण के कुचक्र से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया गया है. यह सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना से जिले के 53, 671 किसान लाभान्वित होंगे. योजना के अंतर्गत 48, 701 किसान, जिनका पीएफएमएस में डाटा अपलोड हो गया है, के खाते में योजना की राशि पहुंचेंगी. राज्य सरकार ने किसानों के उन्नति के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के साथ सोयल हेल्थ कार्ड, न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू किया है. हम सब के लिए यह हर्ष का विषय है कि इस योजना का महामहिम उपराष्ट्रपति ने रांची में उद्घाटन किया है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत एक एकड़ या उससे कम कृषि भूमि वाले किसानों को 5 हजार रुपये प्रति वर्ष प्राप्त होंगे.पांच एकड़ तक कृषि भूमि वाले किसानों को अधिकतम 25000 रुपये प्राप्त होंगे.मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के साथ प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का भी लाभ कृषकों को मिलेगा. अब किसानों को एक एकड़ या उससे कम में 11000 रुपये प्रति वर्ष तथा 5 एकड़ तक 31000 रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा यह किसान के पूर्ण रूप से विवेक पर निर्भर करेगा कि वह अपने खेत की उपज और गुणवत्ता को कैसे बढ़ाएं अब किसानों की आर्थिक स्थिति एवं उनके हाथ मजबूत होंगे. खरीफ का मौसम है. किसान खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद के लिए इस राशि का सदुपयोग कर सकेंगे. डीसी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री की सोच है कि जब तक किसान मजबूत नहीं होंगे तब तक देश मजबूत नहीं बन सकता. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि किसी प्रकार का कर्ज नहीं है. इस पैसे को लौटाना नहीं है. किसानों को हर साल हर खेती से पहले राशि मिलेगी तथा उनकी उन्नति होगी उन्होंने कहा किसान मजबूत होंगे तो भारत भी मजबूत होगा. माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री ने कर्ज के चक्रव्यूह को ध्वस्त करने के लिए किसानों के लिए यह योजना लागू की है. सिंदरी एमएलए फूलचंद मंडल ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश था और आज भी है. आज गौरव का क्षण है. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृतसंकल्प है. योजना से अब किसानों की आय अवश्य दोगुनी होगी. किसान आर्थिक तंगी से बाहर निकल सकेंगे. उन्होंने कहा किसान राशि से खाद, बीज, कीटनाशक खरीद सकेंगे.। उनका मनोबल भी बढ़ेगा तथा अब वे ज्यादा उपज कर सकेंगे. धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने कहा कि किसानों के जीवन स्तर को ऊपर लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. किसान अनेक बाधा का सामना करते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का दुख दर्द समझा तथा उनके सपने को पूरा करने के लिए एवं भारत को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों के लिए योजनाएं बनाई. उन्होंने कहा किसान के विकास से देश का विकास होगा. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष इन्द्रजीत महतो ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक क्षण है. उपराष्ट्रपति झारखंड की राजधानी रांची से इस योजना का शुभारंभ कर रहे हैं. किसान हमारे अन्नदाता है. योजना से किसान स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनेंगे. किसानों का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने कहा धनबाद के डीसी अमित कुमार के नेतृत्व में जिले के पचास हजार से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे. रांची में उपराष्ट्रपति द्वारा इस योजना के शुभारंभ का सीधा प्रसारण भी न्यू टाउन हॉल में दिखाया गया. समारोह में एसी, एसी (सप्लाई), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीआरओ, गोविंदपुर, बलियापुर, पुटकी, पूर्वी टुंडी, तोपचांची, निरसा कलियासोल सहित अन्य प्रखंडों से हजारों की संख्या में किसान उपस्थित थे.