धनबाद के कांग्रेस कमेटी की ओर से 15 मई के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे

धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर 15 मई को हाउसिग कॉलोनी में नये ऑफिस का उद्घाटन व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को बैठक की गयी. हाउसिंग कॉलोनी में आयोजित बैठक में केके ग्रुप के चेयरमैन रवि चौधरी विशेष रुप से शामिल थे. श्री चौधरी कांग्रेस का तिरंगा गमछा गले पर रखा हुअा था. रवि चौधरी ने ही कांग्रेस को जिला कार्यालय के लिए ऑफिस उपलब्ध कराया है. बीजेपी छोड़कर उपेंद्र सिंह 15 को ही कांग्रेस में वापस होंगे. पिछले विधानसभा चुनाव के समय उपेंद्र बीजेपी में चले गये थे. बैठक में योगेंद्र सिंह योगी, राम प्रवेश शर्मा, कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह, नवीन सिंह, प्रमोद कुमार, मनोज सिंह, अनिल समेत कई नेता मौजूद थे.