झारखंड में बीजेपी को रोकने के लिए बना रहे हैं महागठबंधन: हेमंत

धनबाद के मैथन में जेएमएम का तीन दिवसीय महाधिवेशन शुरु धनबाद: झाारखंड के एक्स सीएम सह जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि बीजेपी की गर्वमेंट को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनाने आये हैं. हम मैथन कोई पिकनिक करने नहीं आये हैं. वह रविवार को मैथन में जेएमएम के 11वें तीन दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. हेमंत ने कहा कि धनबाद उद्गम स्थल है. बिना साधन के हमने संगठन को मजबूत बनाया. अब हालत यह है कि सभी दल जेएमएम से ही डर रहे हैं. इसके लिए एकजुटता की जरूरत है. इस पर हम पहल कर रहे हैं. जेएमएम का तीन दिवसीय महाधिवेशन बिनोद बिहारी महतो प्रांगण (गोगना मैदान) में आज से शुरू हुआ है.पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पार्टी का झंडोत्तोलन किया. महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने वर्तमान केंद्रीय समिति को भंग करने की घोषणा की. फिर 10 सदस्यीय अध्यक्ष मंडली व 15 सदस्यीय संचालक मंडली का गठन किया गया. रवींद्र नाथ महतो ने सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. सुदिव्य कुमार सोनू ने आगामी कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा.इसमें पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नलिन सोरेन, प्रो स्टीफन मरांडी, चंपई सोरेन, रूपी सोरेन, शशांक शेखर भोक्ता, हाजी हुसैन अंसारी, सविता महतो, सांसद विजय हांसदा व संचालन मंडली में सीता सोरेन, अशोक मंडल, विजय कुमार सिंह, मथुरा प्रसाद महतो, दीपक बिरुआ, चमरा लिंडा, रवींद्र नाथ महतो, बिनोद पांडेय, भागु बेसरा, संतोष रजवार, मोहन कर्मकार, मिथिलेश कुमार ठाकुर, बाबूलाल सोरेन व सुप्रियो भट्टाचार्य हैं. लिट्टीपाड़ा की तरह गोमिया-सिल्ली में बीजेपी मुंह की खायेगी महाधिवेशन से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में हेमंत ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए हम महागंठबंधन बना रहे हैं.लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में जिस तरह बीजेपी ने मुंह की खायी थी, वही हाल गोमिया एवं सिल्ली उपचुनाव बीजेपी दलितों के घर भोजन के नाम पर नौटंकी कर रही है. हमेंत ने कहा कि 25 मई को पीएम के धनबाद आगमन पर उनका स्वागत है. पीएम ने झारखंड को चरागाह बना दिया है. पीएम फिर कोई लालच देने के लिए यहां आ रहे हैं. जेएमएम के महाधिवेशन में वक्ताओं नेझारखंडी अस्मिता की रक्षा के लिए स्टेट की बीजेपी गर्वमेंट को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने की अपील की. इसके लिए समान विचार वाले दलों का महागठबंधन बनाने पर जोर दिया. गर्वमेंट की मौजूदा स्थानीय नीति को अमान्य करार देते हुए 1932 के खतियान को आधार मानने की मांग सरकार से की गयी. सांप्रदायिकता के खिलाफ एकजुटता पर विशेष बल दिया गया. झारखंड के विकास के लिए जेएमएम कृतसंकल्प : शिबू जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए झामुमो कृतसंकल्पित हैं. झारखंड की संपदा से पूरा देश लाभान्वित हो रहा है. लोग उसका समुचित लाभ नहीं ले पा रहे हैं. झारखंड के बच्चे मैट्रिक तक भी नहीं पढ़ पा रहे हैं. यहां के लोगों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. गांव व समाज का विकास जरूरी है. इस सरकार से किसान व मजदूर परेशान हैं, उनका वाजिब हक उन्हें नहीं मिल पा रहा है. इनके लिए पार्टी को संघर्ष करने की जरूरत है, तभी पार्टी को मजबूती मिलेगी. किसने क्या कहा - गरीबी, भुखमरी, भ्रष्टाचार चरम पर : मथुरा ने कहा कि पूरे झारखंड में अराजक स्थिति है. सभी की निगाहें झामुमो पर टिकी हुई है. राज्य में गरीबी, भुखमरी, भ्रष्टाचार चरम पर है. रोज बलात्कार की घटनाएं हो रही है. अपराध चरम पर है. राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. भाजपा सरकार सिर्फ झूठी घोषणाएं कर रही है. तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में भी झारखंड के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. महाधिवेशन में शशांक शेखर भोक्ता, हाजी हुसैन अंसारी , मथुरा प्रसाद महतो,सांसद विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, सीता सोरेन, रवींद्रनाथ महतो, साइमन मरांडी, जगरनाथ महतो, चंपई सोरेन, विधायक दीपक बिरूआ, जोबा मांझी, सिसई के विधायक के अलावा, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, केंद्रीय कार्यसमिति के पदाधिकारी मौजूद हैं.