धनबाद:पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों व परिजनों के लिए breast, cervical cancer जागरूकता व screening कैंप

धनबाद। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर Dhanbad Society of Obstetrics & gynaecologist( DSOG), IPS officers wife association (IPSOWA) और Rotary club of Dhanbad Central ( RCDC) ने police लाइन में कैंप लगाया। महिला पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए breast,cervical cancer जागरूकता व screening कैंप का आयोजन किया। मौके पर चीफ गेस्ट SSP किशोर कौशल उनकी पत्नी डा. आस्था रमन उपस्थित थी। डा.कविता प्रिया ( president DSOG), डा. नीतू सहाय ( secretary DSOG) ने लगभग 150 महिला पुलिस कर्मियों को breast और cervical cancer के रोकथाम जांच पर जागरुक किया। लगभग 50 महिलाओं का मुफ़्त PAP smear test Avishkar diagnostics द्वारा किया गया।मौके पर IPSOWA की ओर से सिटी एसपी की पत्नी डा. प्रीती, DSOG से डा.कलावती पांडेय,डा गायत्री सिंह,डा.समीर हाजरा,डा रूपा प्रसाद,डा साधना वर्मा,डा अल्का वर्मा,डा सर्वमंगला,डा श्रेया करण,डा अपराजिता,RCDC प्रसिडेंट डा विभास सहाय,दिवेन तिवारी,शैलेंद्र नरूला,सुशांत कुमार,नितेश बुबना,राहुल गोयल व अभिषेक अग्रवाल उपस्थित थे।