झारखंड:बीजेपी लीडर,बोर्ड, निगम के चेयरमैन व कई कंट्रेक्टरों का बॉडीगार्ड क्लोज

  • रांची में कंट्रेक्टर रंजन सिंह, धनबाद के मेयर व कईयों को झटका
रांची। झारखंड में सत्ता बदलने के साथ ही कई कंट्रेक्टर, कारोबीरी व बीजेपी लीडरो के बॉडीगार्ड क्लोज कर लिये गये हैं या कम कर दिये गये हैं। गवर्नमेंट के इस आदेश से बीजेपी से जुड़े दर्जनों लीडर प्रभावित हुए हैं। खासकर एक्स सीएम रघुवर दास के करीबी लोग ज्यादा प्रभावित हुए हैं। वैसे लोगों के बॉडीगार्ड क्लोज कर लिये गये हैं जिन्हे मौखिक आदेश पर सत्ताधारी दल के कारण सुरक्षा मिली हुई थी। साथ ही स्वीकृति से ज्यादा बॉडीगार्ड लेने रखने वाले बीजेपी से जुड़े जन प्रतिनिधियों के सुरक्षाकर्मियों की संख्या कम कर दी गयी है। बताया जाता है कि राजधानी रांची में आधा दर्जन सेअधिक लीडर व कारोबारियों के बॉडीगार्ड क्लोज कर लिये गये हैं। इनमें सबसे चर्चित नाम राम कृपाल कंस्ट्रक्शन के रंजन सिंह का नाम शुमार है। वह लगभग आधा दर्जन पुलिस बॉडीगार्ड की सेवा ले रहे थे। रांची के अलावा जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, संथाल के दर्जन भर से अधिक बीजेपी लीडरों के ब़ॉडीगार्ड क्लोज किये गये हैं। धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के दो बॉडीगार्ड क्लोज कर लिये गये हैं। श्री अग्रवाल के पास चार-चार बॉडीगार्ड थे। वापस करने के पीछे एसएसपी ने तर्क दिया है कि स्वीकृति से ज्यादा बॉडीगार्ड दिये गये थे। ढुल्लू महतो के पास से पहले ही जैप के सुरक्षा कर्मियों को हटा लिया गया था। ढुल्लू की फरारी के बाद उनका बॉडीगार्ड व हाउस गार्ड भी क्लोज कर लिया गया है।