बिहार: गिरिराज की आजम को धमकी, बेगूसराय चुनाव के बाद रामपुर आकर बतायेंगे बजरंगबली क्या हैं...

पटना: बीजेपी के फायरब्रांड लीडर व सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने एसपी लीडर व रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे आजम खान को बजरंग बली पर दिये गये बयान से गुस्से में हैं. बेगूसराय से बीजेपी कैंडिडेट गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है और आज़म ख़ान के 'बजरंगअली' वाले बयान पर उन्होंने खुलेआम धमकी दी है. गिरिराज ने कहा है कि बेगूसराय में चुनाव खत्म होने के बाद वे रामपुर जायेंगे और आजम खान को बतायेंगे कि बजंरग बली क्या हैं? गिरिराज सिंह ने आजम खान के बयान का जवाब ट्वीट के जरिये दिया है. ट्वीट में गिरिराज ने ट्वीट में लिखा है कि आज़म खान ने पहले प्रधानमंत्री मोदी जी को गाली दिया, अब हमारे भगवान को गाली दे रहा… आज़म खान, बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आकर हम बताएंगे कि बजरंग बली क्या हैं?' उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनावों की तुलना इस्लाम में अहम शख्सियत ‘अली' और हिंदू देवता ‘बजरंगबली' के बीच मुकाबले से की थी. आदित्यनाथ ने कहा था, ‘अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है.' सीएम के बयान पर आजम खान ने कहा था कि, 'अली और बजरंग बली में झगड़ा मत करवाओ. मैं इसके लिए एक नाम दिए देता हूं. बजरंग अली से मेरा दीन कमजोर नहीं हुआ. योगी जी ने कहा कि हनुमान जी दलित थे और फिर उनके किसी साथी ने कहा कि हनुमान जी ठाकुर थे. फिर बाद में किसी ने कहा कि बजरंगबाली ठाकुर नहीं जाट थे.इसके बाद किसी ने कहा कि वह हिंदुस्तान के नहीं श्रीलंका के थे लेकिन बाद में एक मुसलमान ने कहा कि बजरंगबली मुसलमान थे. झगड़ा ही खत्म हो गया. हम अली और बजरंग एक हैं.