[caption id="attachment_37857" align="alignnone" width="300"]

महिला आयोग की ऑफिस में नीलम.[/caption]
पटना:बाहुबली एमएलए अनंत सिंह की वाइफ नीलम देवी शुक्रवार को न्याय की गुहार लगाने बिहार राज्य महिला आयोग पहुंची.नीलम ने महिला आयोग की प्रसिडेंट दिलमणी मिश्रा से मिलकर इंसाफ दिलाने का अनुरोध किया.नीलम ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि मुंगेर के जेडीयू एमपी ललन सिंह व बिहार के मिनिस्टर नीरज कुमार की साजिश के कारण मेरे पति (एमएलए अनंत सिंह) को फंसाया जा रहा है. एमएलए के खिलाफ बड़ी साजिश की जा रही है.कांग्रेस के टिकट पर मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली नीलम देवी पटना स्थित बिहार राज्य महिला आयोग की ऑफिस में प्रसिडेंट दिलमणि मिश्रा से मुलाकात कर कहा कि मेरे पति अनंत सिंह के खिलाफ बड़ी साजिश की जा रही है. नीलम ने कहा कि लदमा के जिस मकान में हमलोग 14 वर्षों से नहीं गए हैं, वहां विरोधी एके 47 राइफल रखवाकर फंसाया जा रहा है.लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण ही विरोधी हमलोग के खिलाफ साजिश कर रहे हैं.नीलम देवी ने बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर भी साजिश के तहत काम करने का आरोप लगाया है.नीलम ने कहा कि लिपि पार्टी लीडर की तरह काम कर रही है.विरोधी अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
नाीलम ने आरोप लगाया कि उनके पति एमएलए को जब दिल्ली से पटना लाया गया था तो वह मिलना चाहती थी.पुलिस घर में कैद कर दी.किसी को बाहर नहीं निकलने दी.पति से मिलने से रोक दिया गया.नीलम ने आरोप लगाय कि एएसपी लिपि सिंह उनके घर में रेड के दौरान स्टाफ के साथ मारपीट की.एक स्टाफ के कान फट गया है.लिपि से उनसे दुर्व्यवहार की.वह सूगर की पेसेंट हैं.बावजूद लिपि सिंह तीन घंटे तक खड़ा रखी.लिपि सिंह ने धमकी दी कि खड़ा रहो नहीं तो तुम्हें भी जेल भेज देंगे.वह काफी अपशब्द बोल रही थी.
बिहार राज्य महिला आयोग की प्रसिडेंट दिलमणि मिश्रा ने मीडिया की ओर से पूछे जाने पर कहा कि नीलम देवी की ओर से शिकायत मिली है.मामले की जांच की जायेगी,इसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जायेगा.
विवेका पहलवान हमलोगों को मूर्ख समझता है क्या?
नीलम ने अपने विरेधी व दुशमन विवेका पहलवान के घर पर एके-47 लहराते हुए वीडीओ वायरल होने पर पुलिस व जेडीयू लीडरों पर जमकर हमला बोला. विवेका के घर में उसके भतीजे की एके-47 लहराते वीडीओ वाायल होने पर नीलम ने कहा कि यही सच्चाई है.विवेका सबको मूर्ख समझता है क्या?अब कहां है पुलिस क्यों नही एके-47 बरामद की है.विवेका पहलवान के घर में लहराते हुए एके-47 राइफल का वीडियो भी वायरल किया गया है.मीडिया ने नीलम को बताया कि विवेका पहलवान ने कहा है कि प्लास्टिक की राइफल है तो इस पर उन्होंने कहा, विवेका पहलवान हमलोगों को मूर्ख समझता है क्या?
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ है,जिसमें विवेका पहलवान के घर में कुछ लड़के बारी-बारी से एके-47 राइफल को अपने हाथों में लहरा रहे हैं.आरोपी युवक की सफाई देकर कहा है कि यह एके-47 असली नहीं था.
विदित हो कि पुलिस 16 अगस्त को बाहुबली एमएलए अनंत सिंह के बाढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के लदमा गांव स्थित पुराने घर से एक एके-47 राइफल,दो हैंड ग्रेनेड समेत जिंदा कारतूस बरामद किये थे.मामले में अनंत के खिलाफ बाढ़ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज की गयी है. इसके बाद अनंत सिंह फरार चल रहे थए.पुलिस प्रेशर बढ़ने पर अनंत ने 23 अगस्त को दिल्ली साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.पटना पुलिस अनंत को 25 अगस्त को दिल्ली से लााकर बाढ़ कोर्ट में पेशी कराने के बााद जेल भेजी थी.अनंत अभी बेउर जेल में बंद हैं.
अनंत की बेउर जेल से कड़ी सुरक्षा में हुई बाढ़ कोर्ट में पेशी
पटना:पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह को बेऊर जेल से निकालकर बाढ़ कोर्ट में पेश किया.कोर्ट में पेशी के बाद फिर अनंत को वापस जेल भेज दिया गया.अब उनकी अगली पेशी की तारीख 13 सितंबर को तय की गई है.
जेल से कोर्ट जाने के दौरान बाहुबली अनंत सिंह अपने पुराने स्टाइल में नजर आये.कैदी वैन से अनंत वही काला चश्मा,सफेद कुर्ता पायजामे में नीचे उतरे.अनंत के चेहरे पर चमक दिख रही थी. कोर्ट के बाहर उनके समर्थकों की काफी भीड़ लगी रही.
पुलिस आज ले सकती है रिमांड
अनंत सिंह को एके-47 व हैंड ग्रैनेड मामले में पुलिस शनिवार को दो दिन के रिमांड पर ले सकती है. बाढ़ कोर्ट ने पुलिस को बेउर जेल में बंद अनंत से पूछताछ के लिए दो दिनों की रिमांड पर देने का आदेश दिया है.आज पेशी हो जाने का कारण पुलिस अनंत को रिमांड पर नहीं ले जा सकी. अनंत सिंह से बाढ़ एएसपी सह केस के आईओ समेत पुलिस की टीम पूछताछ करेगी.पुलिस अनंत से पूछेगी कि लदमां गांव से रेड के दौरान बरामद एके-47 व हैंड ग्रेनेड कहां आयी.कौन लाकर दिया था.और इलिगल आर्म्स है क्या? वह फरारी में कहा थे फरारी में किन-किन लोगों ने सहयोग किया.फरारी के दौरान वीडीओ कहां व किसने बनायी थी.दिल्ली किसके साथ पहुंचे थे.कहां-कहां ठहरे थे.
जानकारी के मुताबिक आज अनंत को पुलिस रिमांड पर लिया जाना था. लेकिन बाढ़ पुलिस अब उन्हें शनिवार को रिमांड पर ले सकती है. बताया जा रहा है कि रिमांड पर लेने के बाद बाढ़ अनुमंडल की एडिशनल एसपी लिपि सिंह अनंत से एके 47 बरामदगी मामले में पूछताछ करेंगी. इसके लिए प्रश्न तैयार कर लिये गये हैं.बाढ़ कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि रिमांड के दौरान 24 घंटे में विधायक अपने वकील से एक बार भेंट कर सकते हैं.
अनंत सिंह के करीबी भूषण सिंह ने CJM कोर्ट में सरेंडर, जेल भेजा गया
पटना:बाहुबली एमएलए अनंत सिंह के करीबी करीबी भूषण सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ एसीजेएम की कोर्ट में सरेंडर कर दिया विवेका पहलवान के घर पर फायरिंग करने के मामले में भूषण सिंह को फरार चल रहा था.
भूषण के खिलाफ मामले में केस नंबर 295/19 दर्ज है. पुलिस रिकार्ड में फरार चल रहे भूषण सिंह एमएलए अनंत के साथ घूमता रहा है. वह अनंत के साथ पुलिस हेडक्वार्टर भी पहुंच गया था. अनंत जब फोन पर मर्डर की साजिश रचने क मामले में अपना व्याास कॉल रिकार्ड कराने एफएसएल गये थे तो भूषण साथ था.किसी पुलिस अफसर ने भूषण को पहचना नहीं.मामले का वीडीओ सामने आने के बााद काफी बवाल हुआ था.पुलिस ने भूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कई बार छापेमारी भी की थी लेकिन,वह पकड़ में नहीं आ सका था.अनंत के एक करीबी लल्लू मुखिया ने गुरुवार को सरेंडर किया था.
एनटीपीसी में रंगदारी के बाद कुख्यात भोला के घर में रेड
पटना:एमएलए अनंत सिंह के विरोधी कुख्यात भोला सिंह व उसके भाईयों द्वारा बाढ़ एनटीपीसी में रंगदारी के लिए प्राताड़ित करने संबंधी वीडीओ वायरल होने के बााद पुलिस रेस हो गयी है. एनटीपीसी पुलिस स्टेशन में भोला सिंह व उसके भाई के खिलफ रंगदारी की एफआइआर दर्ज की गयी है.हरकत में आयी पुलिस अपनी नाक बचाने के लिए भोला के घर में रेड कर कैश व आपत्तिजनक सामान बरामद की है.रेड में खुद एएसपी लिपी सिंह शामिल थी.