Jharkhand Elections 2019: 28-29 OCT को होगी विधानसभा चुनाव की घोषणा, चार-पांच से फेज में होंगे इलेक्शन!

नई दिल्ली:दीपावली के बाद भारत निर्वाचन आयोग 28 या 29 अक्टूबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है.संभावना है कि झारखंड में चार से पांज फेज में इलेक्शन कराये जा सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को नई दिल्ली में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, डीजीपी कमल नयन चौबे तथा पुलिस के राज्य नोडल पदाधिकारी नवीन सिंह के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर चर्चा हुई. बैठक में आयोग ने चुनावी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की. चुनाव के फेज के आधार पर सुरक्षा बल की मांग बैठक में अफसरों ने चुनाव के फेजके आधार पर सुरक्षा बलों की मांग की. तीन फेज में चुनाव कराने पर 400, चार फेज में 300 तथा पांच फेजमें चुनाव कराने के लिए 200 कंपनियों की मांग की गई.चुनाव के लिए पांच हेलीकॉप्टर तथा एक एयर एंबुलेंस की मांग की गई. बताया जाता है कि सुरक्षा बलों की उपलब्धता के आधार पर ही तय होगा कि चुनाव कितने चरण में संपन्न कराया जायेगा.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने शुरू में तीन से चार फेज में चुनाव कराने का प्रोपोजल दिया था. सुरक्षा बलों की उपलब्धता के आधार पर बाद में पांच फेज में चुनाव कराने का भी प्रोपोजल भेजा गया. अब भारत निर्वाचन आयोग तय करेगा कि कितने फेज में चुनाव होगा.