यूनियन क्लब को छोड़ सभी पोस्ट के लिए 20 मई को होगा इलेक्शन

धनबाद: यूनियन क्लब को छोड़ सभी पोस्ट के लिए 20 मई को होगा इलेक्शन होगा. कैशियर पोस्ट पर कोषाध्यक्ष पद पर अजीत कुमार गुटगुटिया निर्विरोध चुने गये हैं. सीधा मुकाबला सेकरेटरी : रितेश शर्मा और रतन जीत सिंह डांग वर्किंग प्रसिडेंट : ओपी अग्रवाल और मेजर चंदन डिप्टी प्रसिडेंट : दिनेश कुमार सिंह और राकेश कुमार तिवारी ज्वाइंट सेकरेटरी : अमित कुमार और राजेश कुमार केरकिया कोषाध्यक्ष : अजीत कुमार गुटगुटिया निर्विरोध वर्किंग कमेटी : अभिषेक कुमार सिंह, अमरदीप सिंह, राजेश अग्रवाल, अनिल कुमार, रमेश रूपानी, संजय प्रसाद सिंह, संदीप कुमार, संजय सिंह, संजय कथूरिया, संजय कुमार अग्रवाल, विवेक अग्रवाल.