World CuP 2023 IND vs NZ : मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, World Cup में पूरा किया विकेटों का हाफ सेंचुरी

वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में वानखेड़े के मैदान पर मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के बैट्समैन पर कहर बनकर टूटे हैं। शमी अपनी बेहतरीन लाइन एंड लेंथ के दम पर कीवी बैटमसैन को दिन में तारे दिखाये। मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट झटके।

World CuP 2023 IND vs NZ : मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, World Cup में पूरा किया विकेटों का हाफ सेंचुरी
शमी ने तोड़ा Starc- Malinga का रिकॉर्ड।
  • Starc- Malinga का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में वानखेड़े के मैदान पर मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के बैट्समैन पर कहर बनकर टूटे हैं। शमी अपनी बेहतरीन लाइन एंड लेंथ के दम पर कीवी बैटमसैन को दिन में तारे दिखाये। मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट झटके।

यह भी पढ़े:Virat Kohli : विराट कोहली ने तोड़ा Sachin Tendulkar का महारिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में रचा नया इतिहास

शमी ने एक ही ओवर में केन विलियमसन और टॉम लाथम को पवेलियन भेजते हुए खास मुकाम हासिल कर दिया है। वनडे वर्ल्ड कप में शमी ने विकेटों का सेंचुरी पूरा कर लिया है। शमी ने इसके साथ ही मिचेल स्टार्क का बड़ा रिकॉर्ड भी धवस्त कर दिया है। शमी वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले बॉलर बन गये हैं। उन्होंने इस मामले में मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। शमी ने यह कारनामा सिर्फ 17वीं इनिंग में करके दिखाया है, जबकि स्टार्क ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 19 पारियां ली थीं।वहीं, लसिथ मलिंगा ने 25वें मैच में वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट पूरे किए थे। शमी ने 50 विकेट चटकाने के लिए सबसे कम बॉल भी फेंकी हैं। शमी ने विकेटों का हाफ सेंचुरी 795 बॉल में पूरा किया है, जबकि स्टार्क ने 941 बॉल डालने के बाद यह उपलब्धि हासिल की थी।

एक ओवर में पलटी बाजी
शमी ने दोनों ओपनर्स डेवोन कॉनवे (13) और रचिन रवींद्र (13) को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया। केन विलियमसन (69) और डैरिल मिचेल (134) ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन की पार्टनरशीप करके टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाने की कोशिश की। न्यूजीलैंड की टीम 220 के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। कैप्टन केन विलियमसन और डैरिल मिचेल क्रीज पर पूरी तरह से सेट थे। मिचेल अपने सेंचुरी के करीब थे, तो विलियमसन हाफ सेंचुरी लगा चुके थे। इंडियन टीम बैकफुट पर दिख रही थी, ऐसे में कैप्टन रोहित ने बॉल मोहम्मद शमी के हाथों में थमाई। शमी ने आते के साथ ही अपना कमाल दिखाया। एक ही ओवर में दो विकेट चटकाते हुए इंडिया को मैच में वापस ला दिया। शमी ने पहले विलियमसन की 69 रन की पारी का अंत किया, तो इसके बाद उन्होंने टॉल लाथम को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। फिर दो बॉल बाद ही शमी ने टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 
मिचेल को यहां से ग्लेन फिलिप्स (41) के रूप में अच्छा साथी मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 75 रन की पार्टनरशीप करके न्यूजीलैंड को मैच में बनाये रखा। बुमराह ने फिलिप्स को लांग ऑन पर जडेजा के हाथों कैच आउट कबॉलगेंदों में नौ चौके और सात छक्के की मदद से 134 रन बनाये। मोहम्मद शमी ने घातक बॉलिंग करके मिचेल के सेंचुरी पर पानी फेर दिया। शमी ने लोकी फर्ग्यूसन को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया।