पश्चिम बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल, पीएम मोदी बोले- जनता के भरोसे को तोड़ा,दीदी की स्कूटी नंदीग्राम में ही गिरेगी

पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गये। पीएम मोदी ने मिथुन चक्रवर्ती की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका जीवन सफलता और संघर्ष से भरा हुआ है।

पश्चिम बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल, पीएम मोदी बोले- जनता के भरोसे को तोड़ा,दीदी की स्कूटी नंदीग्राम में ही गिरेगी
  • डबल इंजन लगा तो विकास की राह में रोड़ा कम होगा

कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गये। पीएम मोदी ने मिथुन चक्रवर्ती की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका जीवन सफलता और संघर्ष से भरा हुआ है।
पीएम मोदी ने बिग्रेड ग्राउंड में विशाल रैली कर बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

लोगों ने आपको दीदी की भूमिका में चुना था,लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया?

रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जनता के भरोसे को तोड़ा है। पीएम ने कहा- दीदी आज पश्चिम बंगाल के नौजवान, यहां के बेटे-बेटियां आपसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने आपको दीदी की भूमिका में चुना था। लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को नहीं छोड़ पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी। मोदी ने पूछा- क्या गरीब की चिंता करना, उसकी सेवा करना हमारा कर्तव्य नहीं है? या हम इस पर भी राजनीति करेंगे? लेकिन अफसोस, टीएमसी सरकार यही कर रही है। हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जो पैसे भेज रही है, उसका बहुत बड़ा हिस्सा आज तक यहां की सरकार खर्च ही नहीं कर पाई है। आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी। दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं।

दीदी आपकी स्कूटी नंदीग्राम में ही गिरेगी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सीट बदलने को लेकर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। कहा- दीदी की स्कूटी भवानीपुर की बजाय नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई।

कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम रूक गये
उन्होंने कहा कि वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने परिवर्तन का नारा दिया था।पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था। पिछले 10 साल से यहां TMC की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी? पीएम मोदी ने कहा किआप अंदाजा लगा सकते हैं कि कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम कब से रुके हुए हैं। ऐसे रुके हुए काम को बीजेपी गवर्नमेंट में तेज गति दी जायेगी। यहां के स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट को बीजेपी सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी। शहर में नए फ्लाइओवर बनाये जायेंगे। कोलकाता में जब विकास का डबल इंजन लग जायेगा, तो वह रोड़े भी खत्म जायेंगी जो हमें अभी कदम कदम पर अनुभव होती हैं।

बंगाल को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वोट करें
उन्होंने कहा कि बंगाल में बनने वाली बीजेपी सरकार एनडीए सरकार इसी सोच से आगे बढ़ेगी। कोलकाता तो सिटी ऑफ जॉय है। कोलकाता के पास समृद्ध अतीत की विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है कि कोलकाता के कल्चर को सुरक्षित रखते हुए इसे सिटी ऑफ फ्यूचर न बनाया जा सके।जब 2047 में 25 साल बाद देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तब बंगाल सारे हिंदुस्तान को आगे ले जाने वाला बंगाल बन जायेगा। बंगाल में पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक, टी से लेकर टूरिज्म तक, माछ की बात हो या भात की बात, बंगाल की माटी और समंदर में सब कुछ है। आज जब भारत आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है तो बंगाल एक नई ऊर्जा, एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा। देश की तरह ही बंगाल के विकास के लिए भी अगले 25 साल बहुत अहम होने वाले हैं। इन 25 वर्षों की शुरुआत का पहला पड़ाव विधानसभा चुनाव हैं, अगले पांच वर्षों में बंगाल का विकास अगले 25 वर्षों के विकास का आधार बनायेगा। इसलिए इस बार आप सिर्फ बंगाल में सरकार बनाने के लिए वोट नहीं देंगे बल्कि बंगाल को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वोट करेंगे।

जो भी बंगाल से छीना गया है, उसे वापस लौटायेंगे
मोदी ने कहा कि आजादी के इन 75 वर्षों में बंगाल ने जो खोया है, बंगाल से जो छीना गया है, वह मुझसे ज्यादा आप लोग अच्छी तरह जानते हैं। आज हम इस संकल्प के साथ ही आपके सामने आये हैं कि जो भी बंगाल से छीना गया है, उसे वापस लौटायेंगे। मेरे शब्द लिख लिजीए।आशोल परिवर्तन का मतलब ऐसा बंगाल जहां युवाओं को शिक्षा और रोजगार के पर्याप्त अवसर मिले। ऐसा बंगाल जहां लोगों को पलायन करने पर मजबूर न होना पड़े। ऐसा बंगाल जहां व्यापार और कारोबार फले-फूले, जहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आए। ऐसा बंगाल जहां 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर हो। यहां के नौजवानों के लिए, यहां के किसानों के लिए, यहां की बहन और बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन-रात मेहनत से काम करेंगे। हम पल-पल आपके लिए जिएंगे। आपके सपनों के लिए जिएंगे। आपकी सेवा करेंगे। आपका आशीर्वाद लेंगे। हर पल आपका दिल सेवा, समर्पण, परिश्रम के द्वारा जीतते रहेंगे। ये विश्वास दिलाने आया हूं।

मिथुन चक्रवर्ती की जीवन गाथा संघर्ष और सफलता के अद्भुत उदाहरण
पीएम ने कहा कि आज इस सभा में मिथुन चक्रवर्ती हैं, उनकी जीवन गाथा संघर्ष और सफलता के अद्भुत उदाहरणों से भरी हुई है। अपनी सफलता का पुण्य वह लोकनाथ बाबा के आशीर्वाद से सामान्य जनों तक पहुंचा रहे हैं।चुनाव में एक तरफ दीदी है, लेट कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है।बंगाल के लोगों ने दीदी पर भरोसा किया लेकिन दीदी और उनके काडर ने आपके विश्वास को चकनाचूर किया है।एक तरफ अरविंदो का जन्मस्थान है तो दूसरी तरफ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निवास स्थान है। बीते दशकों में बिग्रेड ग्राउंड में अनेक बार ये नारा गूंजा है- ब्रिगेड चलो।ऐसी पावन मिट्टी को मैं अनेक बार नमन करता हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि आज इस ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड में मुझे फिर एक बार आपका आशीर्वाद मिल रहा है।बंगाल की इस धरती ने आझादी की लड़ाई में नई जान फूंकी। बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत को सशक्त किया है।

उन्नति सबकी होगी पर तुष्टीकरण किसी की नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि असल परिवर्तन का मतलब ऐसा बंगाल जहा युवाओं को शिक्षा और रोजगार के मौके मिले, लोगों को पलायन के लिए मजबूर न होना पड़े, जहां व्यापार और कारोबार फले-फूले, जहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आए, जहां इक्कीसवीं सदी का आधुनिक इनफ्रास्ट्रक्चर हो, जहां गरीब से गरीब को भी आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिले।बंगाल अब सोनार बांगला चाहता है। बंगाल अब विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। बंगाल के चायवाले, टी गार्डन वाले ये तो मेरे विशेष दोस्त हैं क्योंकि चाय से मेरा अलग ही नाता है दीदी जैसे ठान कर बैठ गई हैं कि न काम करेंगे न करने देंगे।

लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन पर पीएम का निशाना
पीएम मोदी का लेफ्ट-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना। उन्होंने कहा कि अपने तीन दशक के कार्यकाल में जिस हाथ को काला मानते थे आज उसे कैसे गोरा मान लिया। जिस हाथ को तोड़ने की बात लेफ्ट करता था आज उसी का आशीर्वाद ले लिया। वामपंथियों ने नारा दिया- 'कांग्रेस कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ'। ऐसे ही नारों के दम पर वामपंथियों ने तीन दशक तक सत्ता संभाली। जिस हाथ को वो तब काला समझते थे, वो आज सफेद कैसे हो गया? जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी का आशीर्वाद लेकर वो चल रहे हैं।