पश्चिम बंगाल: जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, कई घायल, होम मिनिस्टरी ने लॉ एंड ऑर्डर पर गवर्नर से मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को कथित टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। बीजेपी ने कहा है कि हमले में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता घायल हुए हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट ने नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान कथित गंभीर सुरक्षा खामियों पर राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की  है। 

पश्चिम बंगाल: जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, कई घायल, होम मिनिस्टरी ने लॉ एंड ऑर्डर पर गवर्नर से मांगी रिपोर्ट
  • पश्चिम बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन? 

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को कथित टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। बीजेपी ने कहा है कि हमले में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता घायल हुए हैं। बीजेपी लीडरों ने हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसे 'भाजपा की नौटंकी' करार दिया है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान कथित गंभीर सुरक्षा खामियों पर राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की  है। 


गवर्नमेंट सोर्सेज के अनुसार सेंट्रल गवर्नमेंट ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर  से लॉ एंड ऑर्डर पर रिपोर्ट मांगी है। राजनीतिक हलकों में इस तरह के सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या गवर्नर की ओर से मिलने वाली रिपोर्ट को आधार बनाकर बीजेपी स्टेट में प्रसिडेंट रूल लगा सकती है? बीजेपी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य में तुरंत प्रसिडेंट रूल लागू हो। 

इससे पहले होम मिनिस्टरी ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेकरटेरी को बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को देखते हुए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है। 120 दिन के देश के दौरे के तहत नड्डा बुधवार को दो दिन के लिए बंगाल पहुंचे। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। 

पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर चिंता व्यक्त की। गवर्नर ने कहा कि राज्य प्रशासन उनकी चेतावनियों के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रहा। गवर्नर ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने चीफ सेकरेटरी व डीजीपी को इस बारे में आज सुबह 8.19 बजे तथा 9.05 बजे ही सतर्क किया था कि डायमंड हार्बर में बीजेपी की बैठक के दौरान लॉ एंड ऑर्डर संबंधी दिक्कत पैदा हो सकती है।धनखड़ ने ट्वीट में लिखा कि चीफ सेकरेटरी ने उन्हें सूचित किया था कि डीजीपी को आगाह कर दिया गया है और तदनुसार अवगत करा दिया गया है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ''घटना से कानूनी प्राधिकार के पूरी तरह विफल होने का संकेत मिलता है।'' पुलिस पर हमला न रोक पाने का आरोप लगाते हुए धनखड़ ने कहा, ''डायमंड हार्बर के एसपी के लिए यह समय लोकसेवक के रूप में काम करने का है।गवर्नर ने लिखा, ''अराजकता और कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराने से चिंतित हूं...सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडों ने भाजपा अध्यक्ष के काफिले में तोड़फोड़ की और राजनीतिक पश्चिम बंगाल पुलिस समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें (हमलावरों) राजनीतिक पुलिस का संरक्षण प्राप्त है...।

बीजेपी सोर्सेज और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नड्डा के काफिले पर तब हमला हुआ जब वह बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे। हमले में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गये। आरोप है टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने घटना को अंजाम दिया है। 

बीजेपी के पास कोई काम नहीं: ममता 
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है। कभी यहां होम मिनिस्टर अमित शाह होते हैं तो कभी चड्ढ़ा, नड्डा, फड्डा, भड्डा होते हैं। जब उन्हें यहां लोगों का समर्थन नहीं मिलता है तो वे अपने कार्यकर्ताओं से नौटंकी कराते हैं। आपके साथ सुरक्षाकर्मी हैं। कोई आप पर हमला कैसे कर सकता है? राज्य के बजाए आप केंद्रीय बलों पर भरोसा करते हैं। हमले की योजना बनाई गई हो सकती है, मैंने पुलिस से जांच करने को कहा है। 

टीएमसी शासन में बंगाल अत्याचार : शाह 

सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने कहा कि तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। तृणमूल कांग्रेस के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है। वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।

नेताओं को निशाना बनाना चिंताजनक : राजनाथ 

डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह घटना पश्चिम बंगाल राज्य की गिरती कानून व्यवस्था का परिचायक है। लोकतंत्र में राजनीतिक नेताओं को इस तरह से निशाना बनाना बेहद चिंताजनक है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले की गंभीरता को देखते हुए इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए और इस घटना की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। 

बुलेट प्रूफ गाड़ी के कारण बच गया : नड्डा 

बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा ने कहा कि मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो। हमें इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने लोकतंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यह अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है। ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है... 

यह अराजकता की हद : विजयवर्गीय

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे ऊपर पथराव होने से हमें चोटे आईं। यह अराजकता की हद है। मैं बंगाल की जनता से पूछना चाहता हूं, क्या बंगाल में राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इस तरह से स्वागत किया जाता है? जनता इस दिशा में निर्णय करें कि बंगाल की संस्कृति का अपमान कब तक होने देंगे हम...