पश्चिम बंगाल: सेंट्रल मिनिस्टर मुरलीधरन पर हमले के आरोप में आठ अरेस्ट, तीन पुलिसकर्मी भी सस्पेंड

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के पंचकुरी गांव में गुरुवार को सेंट्रल विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन की कार पर हमला मामले में पुलिस ने आठ लोगों को अरेस्ट किया है। लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है।

पश्चिम बंगाल: सेंट्रल मिनिस्टर मुरलीधरन पर हमले के आरोप में आठ अरेस्ट, तीन पुलिसकर्मी भी सस्पेंड

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के पंचकुरी गांव में गुरुवार को सेंट्रल विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन की कार पर हमला मामले में पुलिस ने आठ लोगों को अरेस्ट किया है। लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है।

पश्चिम मेदिनीपुर के एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री की कार पर हमले के मामले में आठ लोग अरेस्ट किये गये हैं। तीन पुलिस अफसरों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। सीएम ममता बनर्जी ने भी हिंसा से सख्ती से निपटने के आदेश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल मिनिस्टर मुरलीधरन पश्चिम मेदिनीपुर में हिंसा से पीड़ित कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने गये थे। इसके बाद जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लौटते समय उनकी कार पर कुछ लोकल लोगों ने हमला बोल दिया। इसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि उन्हें चोट नहीं आई। मुरलीधरन के ड्राइवर राहुल सिन्हा को चोटें आई हैं तथा गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये गये थे। टूटी हुई गाड़ियों के अंदर लाठी- डंडे व पत्थरों के टुकड़े पड़े थे। ड्राइवर के अलावा काफिले के साथ चल रहे दो और लोगों भी घायल हुए थे। है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें बड़ी संख्या में उपद्रवियों की भीड़ दिख रही है, जो ईंट व पत्थर बरसा रहे हैं।
चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा में 16 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद लगातार राजनीतिक हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। बीजेपी के अनुसार बंगाल में जारी हिंसा में कम से कम 16 लोगों की मर्डर हो चुकी है। एक लाख से ज्यादा लोग घरों को छोड़कर दूसरी जगह जा चुके हैं।