पश्चिम बंगाल: Coal Smuggling Case: अभिषेक बनर्जी की साली से CBI पूछताछ,मेनका के बैंकॉक व लंदन बैंक अकाउंट में भेजी गई बड़ी रकम

इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी के मामले में जांच कर रही सीबीआइ ने सोमवार तृणमूल कांग्रेस के एमपी व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से पूछताछ की। सीबीआइ मंगलवार को अभिषेक की पत्नी रूजिरा नरूला बनर्जी से पूछताछ करेगी।

  • मनी लांड्रिंग के जरिये बड़ी रकम पहुंचाई गई 

कोलकाता। इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी के मामले में जांच कर रही सीबीआइ ने सोमवार तृणमूल कांग्रेस के एमपी व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से पूछताछ की। सीबीआइ मंगलवार को अभिषेक की पत्नी रूजिरा नरूला बनर्जी से पूछताछ करेगी।
सीबीआइ को जानकारी मिली है कि अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर का बैंकॉक लंदन में बैंक अकाउंट है। इसमें मनी लांड्रिंग के जरिये बड़ी रकम पहुंचाई गई है। सीबीआइ सोर्सेज का कहना है कि  कि मेनका गंभीर के लंदन स्थित बैंक अकाउंट में पूरा लेनदेन शेल कंपनियों के जरिये हुआ है। मेनका गंभीर को भी सीबीआइ ने नोटिस जारी किया था।सीबीआइ अफसरों ने सोमवार दोपहर उनसे दक्षिण कोलकाता स्थित घर पर पूछताछ भी की। 
रूजिरा के बैंक अकाउंट प्रतिमाह भेजे जाते थे रुपये 
सीबीआइ को कोल स्कैम के लेनदेन में कुछ अहम जानकारी को मिली है।इसमें रूजिरा का नाम भी सामने आया है। इसी बात की जानकारी के लिए सीबीआइ उनसे पूछताछ करना चाहती है। आरोप है कि रूजिरा के बैंक अकाउंट से पैसा प्रति महीने मेनका के अकाउंट में भेजा जाता था। बताया जाता है कि रूजिरा के विदेश में चार बैंक अकाउंच हैं, जिसमें यह लेनदेने हुआ है। ऐसे में उनको सीआरपीसी की धारा 160 के तहत गवाह के रूप में बयन दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।अभिषेक की पत्नी रूजिरा नरूला बनर्जी ने रविवार को सीबीआइ के नोटिस मिलने के बाद सोमवार को सीबीआइ लो लेटर लिखकर कहा कि 23 फरवरी को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक अफसर उनके घर पर आकर पूछताछ कर सकते हैं। ऐसे में मंगलवार को सीबीआइ की टीम उनसे पूछताछ करेगी। इस टीम में महिला सदस्य भी शामिल रहेंगी।

कोयला घोटाला मामला
सीबीआइ की कोलकाता स्थित एंटी करप्शन ब्रांच ने वर्ष 2020 की 27 नवंबर को बंगाल के कुछ हिस्सों में ईसीएल के लीजहोल्ड एरिया से कोयले के इलिगल माइनिंग और उठाव के संबंध में भ्रष्टाचार और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया था। ईसीएल बंगाल और झारखंड में कोल माइनिंग करती है। बंगाल के आसनसोल से लेकर पुरुलिया और बांकुड़ा तक और झारखंड में धनबाद से लेकर रामगढ़ तक कोल बेल्ट में दर्जनों ऐसी माइंस हैं, जहां खनन कार्य बंद पड़ा हुआ है। कोल माफिया बंद माइंस में इलिगल माइनिंग कर रहे हैं। सीबीआइ ने नवंबर 2020 में इसी सिलसिले में ईसीएल के कई अफसरों, कर्मचारियों समेत रेलवे और सीआइएसएफ के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सीबीआइ ने आरोप लगाया कि उक्त विभागों के अफसरऔर कर्मचारी मिलीभगत कर इलिगल कोल माइनिंग और चोरी कर रहे हैं। सीबीआइ ने इस मामले में अनूप माजी को सरगना करार दिया है। सीबीआइ ने 28 नवंबर को बंगाल में 45 जगहों पर छापे मारे थे। इनमें से ममता बनर्जी के भतीजे व एमपी अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के ठिकाने भी शामिल थे।