पश्चिम बंगाल: इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी मामले के मुख्य आरोपी लाला का करीबी रणधीर सिंह अरेस्ट

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने स्टेट में इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी में मुख्य आरोपी अनूप माझी उर्फ लाला के करीबी रहे रणधीर सिंह को अरेस्ट किया है। पश्चिमी बर्धमान जिले के अंडाल से रणधीर सिंह को पकड़ा गया है। 

पश्चिम बंगाल: इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी मामले के मुख्य आरोपी लाला का करीबी रणधीर सिंह अरेस्ट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सीआईडी ने स्टेट में इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी में मुख्य आरोपी अनूप माझी उर्फ लाला के करीबी रहे रणधीर सिंह को अरेस्ट किया है। पश्चिमी बर्धमान जिले के अंडाल से रणधीर सिंह को पकड़ा गया है। 
सीआईडी द्वारा कोयला घोटाले की जांच शुरू किए जाने के बाद पहली गिरफ्तारी है।बताया कि रणधीर सिंह ने अरुप माझी उर्फ लाला के लिए कुछ समय के लिए काम किया था। वह कोल तस्करी में शामिल था।सीआइडी टीम रणधीर से पूछताछ में कोल तस्करी से जुड़े रैकेट के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश में है। 
बंगाल में इलिगल कोल माइनिंग व कोल तस्करी की सीबीआई और ईडी संयुक्त रूप से इस घोटाले की जांच कर रहे हैं। स्टेट पुलिस की सीआईडी ने भी मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है।सीबीआई ने कोल तस्करी के मुख्य आरोपी अनूप माझी के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने इस मामले में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे की पत्नी से भी पूछताछ की है। 

सीबीआई ने कोयला घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में रेड भी की थी। सीबीआइ ने मामले में कोल तस्करी लाला समेत कई ईसीएल अफसरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। सीबीआइ ने इलिगल कोल माइनिंग, तस्करी व ट्रांसपोर्टिंग में में ईस्टर्न कोलफील्ड, पूर्व रेलवे, सीआईएसएफ और माझी सहित कई लोगों, कंपनियों और संस्थानों की साठगांठ पकड़ी थी।