पश्चिम बंगाल: कोल तस्कर लाला के ठिकानों पर सीबीआइ रेड, घर पर चिपका नोटिस, सात दिसंबर को कोलकाता ऑफिस हाजिर होने का निर्देश

सीबीआइ की एसीबी ने शनिवार को इलिगल कोल माइनिंग व कोयला चोरी के मामले में मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला के ठिकानों पर रेड की है। सीबीआइ ने उसके पुरुलिया स्थित आवास पर गुरुवार को नोटिस भी चिपकाया है। नोटिस में लाला को सोमवार को सॉल्टलेक सीजीओ कांप्लेक्स स्थित सीबीआइ ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया है।

पश्चिम बंगाल: कोल तस्कर लाला के ठिकानों पर सीबीआइ रेड, घर पर चिपका नोटिस, सात दिसंबर को कोलकाता ऑफिस हाजिर होने का निर्देश
  • करीबियों की खोज में मुगमा पहुंची सीबीआइ, आसनसोल में दो लोगों से पूछताछ

कोलकाता। सीबीआइ की एसीबी टीम ने शनिवार को इलिगल कोल माइनिंग व कोयला चोरी के मामले में मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला के ठिकानों पर रेड की है। सीबीआइ ने उसके पुरुलिया स्थित आवास पर गुरुवार को नोटिस भी चिपकाया है। नोटिस में लाला को सोमवार को सॉल्टलेक सीजीओ कांप्लेक्स स्थित सीबीआइ ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया है।
 सीबीआइ अब पश्चिम बंगाल में इलिगल कोल माइनिंग व कोल तस्करी का किंग अनूप माजी ऊर्फ लाला के साथ-साथ के उसके करीबियों की खोज तेज कर दी है। सीबीआइ टीम ने शनिवार को मुगमा एरिया में लाला के नजदीकी की खोज में दबिश दी लेकिन कोई पकड़ में नहीं आ सका। सीबीआइ अफसरों ने शनिवार को आसनसोल कैंप ऑफिस में लाला के दो करीबियों को बुलाकर घंटों पूछताछ की। सीबीआइ ने इन दोनों के साथ लाला का व्यावसायिक संबंध होने के आधार पर पूछताछ की है। जांच एजेसी ने इस शर्त पर दोनों छोड़ दिया कि जांच के सिलसिले में आगे भी जरूरत पड़ेगी तो वे सहयोग करेंगे। इलिगल कारोबार में लाला के साथ प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जुड़े सभी लोग सीबीआइ के रडार पर हैं। सीबीआइ ऐसे लगभग दो दर्जन लोगों को चिन्हत कर लिस्ट बनायी है। इसी आधार पर लोगों की तलाश कर उनसे पूछताछ की प्रक्रिया शुरु की गयी है। सीबीआइ की एक्शन से लाला के धंधे में शामिल लोग व उसके व्यवसायिक पार्टनरों की फौज अंडरग्राउंड हो गयी है। संबंधित लोगों को अरेस्ट होने का डर सता रहा है। अधिकांश लोग फरार हैं और अपना:अपना मोबाइल फोन नंबर भी बदल लिया है। 
झारखंड सहित चार स्टेट में रड कर चुकी है सीबीआइ
सीबीआइ की एसीबी टीम इलिगल कोल माइनिंग व कोयला चोरी के मामले में बंगाल,झारखंड, बिहार व यूपी में रेड की थी। इसीएल के दो जीएम, रेलवे, सीआइएसएफ समेत अन्य अफसरों के ठिकानों पर सर्च  की गयी थी। दुर्गापुर के काजोरा, पुरुलिया के नितुरिया, रानीगंज के कुनुस्तोरिया और आसनसोल में सर्च चलाया गया। इस दौरान लगभग 40 लाख कैश व अहम दस्तावेज सीबीआइ के हाथ लगे हैं। सीबीआइ ने बीते 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश की 45 जगहों पर रेड की थी। रेड के दौरान सीबीआइ ने महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ ही लाखों कैश भी जब्त किया है। मामले के मुख्य आरोपी अनूप माझी उर्फ लाला के आवास से 20 लाख रुपये जब्त किये गये थे। इसीएल कुनुस्तोरिया के एरिया सेफ्टी इंस्पेक्टर धनंजय राय के घर से भी लगभग छह लाख रुपये जब्त किये गये थे।
सीबीआइ में ईसीएल, रेलवे और सीआईएसएफ के अफसर व स्टाफ के खिलाफ दर्ज है FIR

ईसीएल के माइनिंग एरिया से संगठित रुप से इलिगल कोल माइनिंग व  कोयला चोरी कराने मामले में  सीबीआइ एसीबी कोलकाता ने मास्टरमाइंड अनूप मांझी उर्फ लाला समेत सीसीएल, सीआईएसएफ, रेलवे समेत अन्य डिपार्टमेंट के अफसरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद सीबीआई ने झारखंड, बंगाल, बिहार, यूपी के 45 से अधिक ठिकानों पर रेड की थी। सीबीआई ने एफआइार में ईसीएल के कुनुस्टोरिया एरिया के तत्कालीन जीएम अमित कुमार धर(वर्तमान में पंडेश्वर एरिया जीएम), कजोरा एरिया के जीएम जयेश चंद्र राय, ईसीएल आसनसोल के चीफ ऑफ सिक्योरिटी तन्मय दास, कुनुस्टोरिया के एरिया सिक्योरिटी इंस्पेक्टर धनंजय राय, कुजोरा एरिया के सिक्योरिटी इंचार्ज देवाशीष मुखर्जी, अनूप मांझी समेत ईसीएल, सीआईएसएफ, रेलवे समेत अन्य विभाग के अज्ञात कर्मियों व अन्य निजी व्यक्तियों को एक्युज्ड बनाया है।

यह है मामला
पश्चिम बंगाल में ईसीएल के कई माइनिंग प्रोजेक्ट पर ईसीएल की विजिलेंस टीम व ज्वाइंट टास्क फोर्स ने रेड की थी। रेड के दौरान इलिगल कोल माइनिंग व  कोयला तस्करी के सबूत मिले थे। रेड में इलिगल कोल कारोबार में लगे वाहनों को भी जब्त किया गया था। जांच में पाया गया था कि अनूप मांझी उर्फ लाला समेत अन्य लोगों के द्वारा संगठित तरीके से कुनुस्टोरिया एरिया के तोपसी, कजोरा एरिया के लच्छीपुर गांव से अफसरों की मददसात अगस्त को रेड के दौरान 9050 मिट्रिक टन इलिगल कोल बरामद किया गया था। बाद में अन्य कई रेलवे साइडिंग से रेड के दौरान भारी मात्रा में इलिगल कोल मिली।