Dhanbad: झरिया में निकलेगा "वॉक फ़ॉर यूनिटी": स्वस्थ युवा, स्वच्छ पर्यावरण और एकता का संदेश देगा मारवाड़ी युवा मंच
झरिया में 7 अक्टूबर को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा “वॉक फ़ॉर यूनिटी” का आयोजन होगा। स्वस्थ युवा, स्वच्छ पर्यावरण, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित इस वॉकथॉन में विद्यालयों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों की बड़ी भागीदारी रहेगी।

धनबाद।अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा और समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को एक "भव्य वॉकथॉन – वॉक फ़ॉर यूनिटी" का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रातः 8:30 बजे श्री श्याम मंदिर, झरिया से शुरू होगा। कार्यक्रम के प्रायोजक 99 बिल्डर्स हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: कोडरमा में सस्पेंड पुलिस ड्राइवर सुसाइड मामले में बड़ा एक्शन, चार पुलिस अफसरों पर FIR दर्ज
इस वॉकथॉन का उद्देश्य है — स्वस्थ युवा, स्वच्छ पर्यावरण, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश जन-जन तक पहुंचाना। यह आयोजन पूरे देश में एक साथ किया जा रहा है, जिसमें मंच की 850 से अधिक शाखाएं भाग लेंगी।नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, युवा वर्ग और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। यात्रा झरिया के प्रमुख मार्गों से गुज़रेगी, जहां प्रतिभागियों के लिए शीतल पेय की व्यवस्था रहेगी।
इस वॉकथॉन के दौरान कई प्रतियोगिताएं भी होंगी
Best Slogan/Placard Competition: छात्र स्वास्थ्य, स्वच्छता और समाज सेवा पर स्लोगन प्रस्तुत करेंगे।
Fancy Dress/Theme Costume Walk: बच्चे डॉक्टर, किसान, पृथ्वी माता, देवी-देवता आदि के रूप में आएंगे।
Photography/Selfie Contest: प्रतिभागी अपनी तस्वीरें निर्धारित व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकेंगे।
Green Champion Award: पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने वाले को सम्मान।
Most Energetic Walker: पूरे मार्ग में जो सबसे अधिक जोश दिखाएगा, उसे विशेष पुरस्कार दिया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश शर्मा और सोनिया झुनझुनवाला ने बताया कि इस आयोजन को प्रमोट करने वाले कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भी सम्मानित किया जायेगा।झरिया शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा, “यह वॉकथॉन समाज में नई चेतना जगाने का प्रयास है। स्वच्छता, एकता और स्वास्थ्य — यही राष्ट्र निर्माण की सच्ची नींव हैं।”वहीं समृद्धि शाखा अध्यक्ष जया अग्रवाल ने कहा कि “महिला शक्ति की भागीदारी इस अभियान को और प्रेरणादायक बनाएगी।”
मुख्य जानकारी
तिथि: 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार)
समय: प्रातः 8:30 बजे से
स्थान: श्री श्याम मंदिर, झरिया (प्रारंभिक स्थल)
थीम: स्वस्थ युवा – स्वच्छ पर्यावरण – राष्ट्रीय एकता – सामाजिक सौहार्द
अंत में, दोनों शाखाओं ने झरिया के नागरिकों, विद्यालयों और सामाजिक संगठनों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील की है, ताकि यह वॉकथॉन सामाजिक एकता और जन-जागरूकता का सशक्त प्रतीक बन सके।प्रेस वार्ता में डॉ. मनीष शर्मा, जया अग्रवाल, दिनेश शर्मा, सोनिया झुनझुनवाला, नेहा जालान, सन्नी अग्रवाल और मयंक केजरीवाल उपस्थित थे।