विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ी, सबको चौंकाया

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कोहली ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है।

विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ी, सबको चौंकाया
विराट कोहली(्फाइल फोटो)।

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कोहली ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है।

झारखंड: रामगढ़ DSP किशोर रजक ने वाइफ को किया गला दबाकर मारने का प्रयास, घरेलू हिंस का FIR दर्ज

आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले 2021  यूएई में खेले गये उन्होंने इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ी थी। इसके बाद उनको चयनकर्ताओं ने वनडे टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया था। अब टेस्ट की कप्तानी भी कोहली ने छोड़ दी है। वह टीम में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे और अपना योगदान देंगे।  विराट ने शनिवार को शाम ट्विटर पर अपने टेस्ट की कप्तानी को छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने एक संदेश जारी करते हुए बीसीसीआइ को टीम की कप्तानी करने का मौका देने पर धन्यवाद कहा। कोहली ने लिखा, पिछले सात साल की कड़ी मेहनत और लगन लगी जिससे हमने टीम को सही दिखा दिखाया। मैंने पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम किया और इसमें किसी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ी। हर एक चीज को किसी ना किसी मुकाम पर आकर रुकना होता है। मेरे लिए बतौर टेस्ट कप्तान अब वह समय आ चुका है।

लिखी भावुक चिट्ठी
विराट कोहली ने ट्वीट किया और लिखा, टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए उन्होंने सात साल कड़ी मेहनत की। हर चीज को एक चरण पर रूकना पड़ता है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर अब यह मेरे लिये है। मैं जो कुछ भी करता हूं, हमेशा उसमें 120 प्रतिशत देने में विश्वास करता हूं। अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं तो मैं जानता हूं कि यह सही नहीं है।

कोहली ने आगे लिखा, मेरे दिल में पूरी तरह स्पष्टता है। मैं अपनी टीम को धोखे में नहीं रख सकता. मुझे पता है कि ऐसा करना सही नहीं है, लेकिन मैं अपनी टीम के साथ बेईमानी नहीं कर सकता है। इसलिए कप्तानी छोड़ने का उन्होंने फैसला लिया है। साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया. जबकि सीरीज में भारत 1-0 से आगे था। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया।विराट कोहली इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में हैं। उन्होंने 33 साल की उम्र में 2014 में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी।प्तानी करते हुए उन्होंने सबसे अधिक रन बनाये। उन्होंने कप्तान रहते हुए टेस्ट में 68 मैच खेले, जिसमें 5864 रन बनाये. जिसमें 20 शतक और 18 अर्धशतक जमाये। जबकि बिना कप्तानी करते हुए कोहली ने 31 मैच खेले और 2098 रन बनाये।