उत्तर प्रदेश: पुलिसकर्मियों को बुलेट चुराने की अपनी ट्रिक का चोर ने किया प्रदर्शन, SI की बुलेट को राकेट बना दिया! 

उत्तर प्रदेश के किसी पुलिस स्टेशन में एक चोर पुलिसकर्मियों को बुलेट चुराने की अपनी ट्रिक का प्रदर्शन कर रहा है। वीडियो में चोर के इस हैरतअंगेज कारमाने को देख लोग दंग हैं। दुबले-पतले चोर ने किसी भी बुलेट को 40 सेकेंड में चोरी करने का गुर बताया है। 

उत्तर प्रदेश: पुलिसकर्मियों को बुलेट चुराने की अपनी ट्रिक का चोर ने किया प्रदर्शन, SI की बुलेट को राकेट बना दिया! 
  • IPS अफसर नवनीत सिकेरा ने शेयर किया वीडियो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के किसी पुलिस स्टेशन में एक चोर पुलिसकर्मियों को बुलेट चुराने की अपनी ट्रिक का प्रदर्शन कर रहा है। वीडियो में चोर के इस हैरतअंगेज कारमाने को देख लोग दंग हैं। दुबले-पतले चोर ने किसी भी बुलेट को 40 सेकेंड में चोरी करने का गुर बताया है। 

जमशेदपुर के निर्दलीय MLA सरयू राय ने दिल्ली के CM सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले, आप में जाने की तैयारी...

सीनीयर IPS अफसर नवनीत सिकेरा ने एक वीडियो के साथ यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर की है। दुबले पलते चोर को डेढ़ पसली के नाम से संबोधित किया है। वीडियो में दिख रहा है कि चोर पुलिसकर्मियो को बता रहा है कि कैसे वह बुलेट मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ता है। कैसे स्टार्ट करके फरार हो जाता है।  डेढ़ पसली के इंसान ने बुलेट को राकेट बना दिया और दरोगा जी देखते रह गए...रॉकेट उड़ गया। 
नवनीत सिकेरा वैसे तो अपनी फेसबुक पेज पर मजेदार और प्रेरणादायक किस्से शेयर करते रहते हैं। लेकिन अभी उन्होंने बाइक चोर का वीडियो शेयर किया है। वाडियो वो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कुछ घंटे में ही एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 

वीडियो लाखों लोगों ने देखा, हजारों कमेंट
उनके द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक लगभग दो लाख लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं, बस पहचानने वाले और मिल जाएं। वहीं एक अन्य शख्स ने कमेंट किया कि यूपी पुलिस का कारनामा कहीं बिहार पुलिस पर भारी न पड़ जाय श्रीमान। 

वीडियो में चोर चोरी का डेमों पुलिस वालों को दे रहा है। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे चोरी का डेमे एक दूसरा बाइक पर देने के लिए कहते हैं। इसके बाद चोर बुलेट पर बैठता है और एक झटके में लॉक को तोड़ देता है। उसे इस तरह बुलेट का लॉक तोड़कर स्टार्ट करते देख हर कोई दंग रह जाता है। चोर दिखाता है कि कैसे बुलेट की सीट पर बैठकर लॉक को तोड़ा जाता है। उसके बाद लाइट के नीचे से एक तार निकालकर किस तरह से काटकर औऱ जोड़कर उसे स्टार्ट किया जाता है। चोर की इस तरकीब को देखकर वहां उपस्थित हर कोई हैरान रह जाता है। 

नवनीत सिकेरा को यूपी के लोग बुलाते हैं 'सुपरकॉप' 
उत्तर प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा वर्तमान में यूपी पुलिस में एडीजी पोस्ट पर हैं।नवनीत सिकेरा को एनकाउंटरस्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता है। नवनीत सिकेरा ने पहले आईआईटी से इंजीनियरिंग की। इसके बाद वे यूपीएससी एग्जाम पास कर आईपीएस बने। पुलिस अफसर के तौर पर ऐसे-ऐसे काम किए कि उनकी छवि सुपरकॉप की बन गई। उनके अपने शुरुआती दिनों में यूपी के मुजफ्फरनगर के आपपास कई नामी गैंगेस्टरों का सफाया किया था। हाल ही में उन पर एक बेब सीरीज भौकाल रिलीज हुई है।