इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने किया हंगामा, बाइकें जलाई, कारों के शीशे तोड़े, पत्थरबाजी, फायरिंग

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रयागराज के कैंपस में सोमवार दोपहर अचानक छात्र संघ से जुड़े स्टूडेंट्स जमकर हंगामा किया। जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। स्टूडेंट्स आरोप है कि यूनिवर्सिटी के गेट पर तैनात गार्ड ने गोली चलाई है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने किया हंगामा, बाइकें जलाई, कारों के शीशे तोड़े, पत्थरबाजी, फायरिंग
  • स्टूडेंट लीडर का फटा सिर

 लखनऊ। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रयागराज के कैंपस में सोमवार दोपहर अचानक छात्र संघ से जुड़े स्टूडेंट्स जमकर हंगामा किया। जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। स्टूडेंट्स आरोप है कि यूनिवर्सिटी के गेट पर तैनात गार्ड ने गोली चलाई है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें:चीन में फिर लौट आया 2020 का कोरोना संक्रमण? लाशों के अंबार, एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता

गोली चलाने का आरोप लगा स्टूडेंट्स ने किया पथराव

बताया जाता कि छुट्‌टी का दिन होने के बावजूद स्टूडेंट्स ने छात्र संघ भवन पर बंद ताले को खोलने की कोशिश की। इस दौरान यूनिवर्सिटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। स्टूडेंट अभिषेक और हरेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि गार्डों ने गोलियां चलाई। इसके बाद सभी स्टूडेंट भड़क गये और जमकर हंगामा हुआ। सभी हॉस्टल  से स्टूडेंट में यूनिवर्सिटी कैंपस उमड़ पड़े और पत्थरबाजी भी की।सूचना मिलते बड़ी संख्या में पुलिस बल यूनिवर्सिटी के कैंपस पहुंचा और स्थिति को संभालने में जुट गया। मामले की गंभीरता को देखते मौके पर पुलिस कमिश्नर रमेश शर्मा और अन्य अधिकारी भी पहुंच गये।

यूनिवर्सिटी कैंपस में तनाव इतना बढ़ गया कि मौके पर डीएम भी पहुंचे। वहीं आकाश कुलहरि भी छात्रों को समझाने में जुटे रहे। पत्थरबाजी के दौरान स्टूडेंट लीडर विवेकानंद के सिर में गंभीर चोट आई है, लेकिन वह स्टूडेंट्स को समझाने में जुटे रहे। उन्होंने छात्रों से पत्थरबाजी के बजाय शांति मार्च निकालने की बात कही।आक्रोशित छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर के ऑफिस  का घेराव किया। इस दौरान प्रॉक्टर कार्यालय पर हमला किया। छात्रों ने गमले और कुर्सियां तोड़ दी। पत्थर भी चलाये। इस दौरान दो बाइकों में आग लगा दी। छात्रों ने दर्जनों कारों के शीशे भी तोड़ दिए।

यह है मामला

पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक और गार्डों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवेकानंद पाठक ने बताया कि इसी बीच गार्डों ने फायरिंग कर दी। उन पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में उनका सिर फट गया। पूर्व छात्र नेता का सिरफटने की खबर से अन्य छात्रों में आक्रोश फैल गया। छात्रों ने पूर्व छात्र नेता की पिटाई के विरोध में बवाल कर दिया। छात्रों ने जमकर पथराव किया। दो बाइकों मेंआग लगा दी। अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद छात्रों यूनिवर्सिटी परिसर में ही धरना दिया।छात्र गार्डों पर कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। देर शाम पांच बजे तक स्थिति सामान्य होने पर घायल छात्र नेता विवेकानंद डीएम और पुलिस अधिकारियों से मिले। उन्होंने पूरी घटना के बारे में उन्हें अवगत कराया। इस दौरान विवेकानंद ने कहा कि मामले में जब तक मुकदमा और गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वह मरहम पट्टी नहीं कराएंगे और ना यूनिवर्सिटी से जायेंगे।