उत्तर प्रदेश: बागपत में पुलिस स्टेशन पर हमला, कांस्टेबलों की पिटाई, वर्दी फाड़ी, एसआइ घायल

बागपत जिले  रमाला पुलिस स्टेशन पर हसनपुर जिवानी गांव के डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने रविवार देर रात हमला बोल दिया। लोगों ने पुलिस स्टेशन में घुसकर कांस्टेबलों के साथ मारपीट की। सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़कर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।

उत्तर प्रदेश: बागपत में पुलिस स्टेशन पर हमला, कांस्टेबलों की पिटाई, वर्दी फाड़ी, एसआइ घायल

लखनऊ। बागपत जिले  रमाला पुलिस स्टेशन पर हसनपुर जिवानी गांव के डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने रविवार देर रात हमला बोल दिया। लोगों ने पुलिस स्टेशन में घुसकर कांस्टेबलों के साथ मारपीट की। सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़कर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर तीन लोगों को दबोच लिया। जबकि अन्य फरार हो गये। मामले में 13 आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। 
कैसे हुआ विवाद
हसनपुर जिवानी गांव में रविवार की रात आठ बजे रमेश चंद शर्मा के पुत्र अंकित और रतन सिंह के पुत्र सुरेंद्र के बीच रास्ते में बाइक धीरे चलाने को लेकर विवाद हो गया। सुरेंद्र ने अंकित के खिलाफ पुलिस में कंपलेन की। सुरेंद्र का आरोप है कि अंकित तेज बाइक चलाता है। पुलिस अंकित को पुलिस स्टेशनलेकर आ गई। पुलिस स्टेशन पर उस समय थाने पर सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार, राजीव कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार, सुधीर पंवार, सिपाही रेनू चौधरी व संतरी सुधीर कुमार मौजूद थे। गांव से देर रात कुछ लोग शराब के नशे में पुलिस स्टेशन पहुंचे और अंकित को छोड़ने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। मारपीट करनी शुरु दी।आक्रोशित लोगों ने कांस्टेबल व एसआई के साथ मारपीट कर दी।एक सब इंस्पेक्टर को मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पुलिस ने मामले को कंट्रोल करने के लिए पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद आरोपी पुलिस स्टेशन से फरार हो गये। पुलिस ने दो को दबोच लिया। 
जिनके खिलाफ की गयी कार्रवाई
इंस्पेक्टर शिव प्रकाश ने बताया कि सचिन उर्फ संदीप, संजीव, सोमदत्त, सुरेशपाल, धीरज, दिनेश, राजकुमार, रमेश चंद शर्मा, विजेंद्र, सुमित और अंकित के खिलाफ FIR दर्ज कर किया गया है। त अंकित, सचिन और संजीव को अरेस्ट है। घायल एशआइ का इलाज कराया गया है।