उत्तर प्रदेश : पीएम नरेंद्र मोदी ने योगी के मिनिस्टर्स को पढ़ाया सुशासन का पाठ, टीम योगी के साथ किया डिनर

पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल के लुंबिनी से लौटने के बाद सोमवार को देर शाम लखनऊ पहुंचे। पीएम ने सीएम आवास पर मिनिस्टर्स को सुशासन का पाठ पढ़ाया। उनके साथ डिनर किया। 

उत्तर प्रदेश : पीएम नरेंद्र मोदी ने योगी के मिनिस्टर्स को पढ़ाया सुशासन का पाठ, टीम योगी के साथ किया डिनर
  • मिशन 2024 में जुटने का संदेश
  • सीएम आवास पर मिनिस्टर के साथ खिंचाई फोटो

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल के लुंबिनी से लौटने के बाद सोमवार को देर शाम लखनऊ पहुंचे। पीएम ने सीएम आवास पर मिनिस्टर्स को सुशासन का पाठ पढ़ाया। उनके साथ डिनर किया। 

झारखंड: रवि केजरीवाल बन सकता है सरकारी गवाह, सोरेन फैमिली की बढ़ेंगी मुश्किलें, निशिकांत के नये ट्वीट से हलचल

पीएम ने इस दौरान मिनिस्टर्स को जनता के कामों को सर्वोपरि रखने की नसीहत दी, वहीं मिशन-2024 के लिए पूरी संजीदगी से जुटने का संदेश दिया। उन्होंने एक-एक मिनिस्टर से परिचय प्राप्त किया। उनके महकमे की जानकारी के साथ ही उनसे सौ दिन के एजेंडे में पूरे किये गये कामों के बारे में भी पूछा। पीएम ने मिनिस्टर्स और संगठन नेताओं को गुड गवर्नेंस के टिप्स दिये। कामकाज की रिपोर्ट भी ली। आगे का रोडमैप भी बताया है। सीएम आवास पर पहुंचने के बाद पीएम ने योगी कैबिनेट के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई। इसके बाद कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पीएम ने मिनिस्टर्स के साथ बैठक की। इसके बाद वह डिनर में शामिल हुए।लगभग तीन घंटे लखनऊ में प्रवास के बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हो गये।

योगी के आवास पर दूसरी बार पहुंचे पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पहुंचे थे।इससे पहले पिछली बार जब पीएम नरेंद्र मोदी सीएम आवास पहुंचे थे तो राष्ट्रपति चुनाव से पहले का मौका था। योगी के पहले कार्यकाल में 20 जून 2017 को पीएम कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर आये थे। इसमें विपक्ष के नेताओं, धर्मगुरुओं सहित दूसरे खास मेहमान भी बुलाये गये थे। ए गए थे। इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पांच कालिदास मार्ग पर आ चुके हैं।