उत्तर प्रदेश : कानपुर में पुलिस कस्टडी से हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने वाले लीडर को बीजेपी ने पदमुक्त किया,जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी 

बीजेपी ने कानपुर में पुलिस टीम पर हमला करके हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने नारायण भदौरिया को उन्हें जिला मंत्री पद से हटा दिया है। नारायण बीजेपी के दक्षिण जिला मंत्री थे। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। 

उत्तर प्रदेश : कानपुर में पुलिस कस्टडी से हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने वाले लीडर को बीजेपी ने पदमुक्त किया,जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी 

कानपुर। बीजेपी ने कानपुर में पुलिस टीम पर हमला करके हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने नारायण भदौरिया को उन्हें जिला मंत्री पद से हटा दिया है। नारायण बीजेपी के दक्षिण जिला मंत्री थे। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। 

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को भगाने के आरोप में 19 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। इसमें नौ नेम्ड और 10 अज्ञात आरोपी शामिल हैं। पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। जिले के नौबस्ता पुलिस स्टेशन एरिया में बुधवार को बीजेपी लीडर नारायण भदौरिया की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम पर हमला कर बर्रा पुलिस स्टेशन के हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को भगा दिया था।

बताया जाता है कि हिस्ट्रीशीटर मनोज, नारायण भदौरिया के जन्मदिन पर बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर रोड जाम कर जमकर हंगामा व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।बर्रा आठ निवासी हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह पेशेवर क्रिमिनल है। मनोज के खिलाफ बर्रा, जूही, बिठूर व नौबस्ता में मर्डर का प्रयास, चोरी, लूट, रंगदारी, धमकी, मारपीट समेत 27 एफआइआर दर्ज हैं।

क्या यह है मामला

नौबस्ता पुलिस को सूचना मिली थी हमीरपुर रोड स्थित आकर्षण गेस्ट हाउस में बीजेपी लीडर नारायण भदौरिया की बर्थडे पार्टी में हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह आया है। नौबस्ता थाना प्रभारी फोर्स लेकर गेस्टहाउस पर पहुंच मनोज सिंह को पकड़ लिया। पुलिस मनोज को जीप में बैठाकर ले जा रही थी कि नारायण भदौलिया ने अपने समर्थकों संग धावा बोल दिया। जबरन मनोज को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर भगा दिया।