यूपी: उन्नाव में खेत में बंधी मिलीं तीन नाबालिग दलित लड़कियां, दो की मौत

उन्नाव असोहा पुलिस स्टेश एरिया के बबुरहा गांव में बुधवार देर शाम एक खेत में तीन दलित किशोरियां बेहोशी की हालत में दुपट्टे से बंधी पड़ी मिलीं। इनमें दो की मौत हो चुकी थी।  एक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है

यूपी: उन्नाव में खेत में बंधी मिलीं तीन नाबालिग दलित लड़कियां, दो की मौत

लखनऊ। उन्नाव असोहा पुलिस स्टेश एरिया के बबुरहा गांव में बुधवार देर शाम एक खेत में तीन दलित किशोरियां बेहोशी की हालत में दुपट्टे से बंधी पड़ी मिलीं। इनमें दो की मौत हो चुकी थी।  एक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आईजी, डीआईजी, डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच छानबीन की। सीएचसी ईएमओ डॉ. विमल आर्या ने जहरीला पदार्थ निगलने से मौत की आशंका जताई है। 

बताया जाता है कि बबुरहा गांव के संतोष वर्मा की बेटी कोमल (16), सूरज पाल वर्मा की पुत्री काजल (13) और सूरज बली की बेटी रोशनी (17)  दोपहर के बाद मवेशियों के लिए चारा लेने खेत में गई थीं। देर शाम तक तीनों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।  सूरजपाल के खेत में पहुंचे तो तीनों किशोरियां अचेत पड़ी थीं। एक ही दुपट्टे से तीनों के हाथ बंधे थे। कोमल और काजल की मौत हो चुकी थी। रोशनी की सांसें चल रही थीं।

परिजन रोशनी को लेकर सीएचसी असोहा पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भी कोई सुधार नहीं होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया है। तीनों किशोरियों ने किन परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाया यह नहीं पता चल पाया है। डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। फोरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल की है।