यूपी: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी का गजल होटल ध्वस्त किया गया, अफजाल का आरोप-गाजीपुर में हार का बदला ले रही योगी गवर्नमेंट

गाजीपुर टाउन के महुआबाद स्थित मुख्तार अंसारी के गजल होटल का सीमांकन के बाद ध्वस्त कर दिया गया है।

यूपी: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी का गजल होटल ध्वस्त किया गया, अफजाल का आरोप-गाजीपुर में हार का बदला ले रही योगी गवर्नमेंट

लखनऊ। गाजीपुर टाउन के महुआबाद स्थित मुख्तार अंसारी के गजल होटल का सीमांकन के बाद ध्वस्त कर दिया गया है। सीमांकन के बाद जिला प्रशासन की ओर से शनिवार की रात से तैयारियां शुरू हो गई थीं। डीएम द्वारा मुख्तार की पत्नी व दोनों बेटे के गजल होटल की अपील खारिज करने के होटल का सीमांकन भी शुरू कर दिया गया था। रविवार की सुबह होते ही मशीन लगाकर कार्रवाई शुरू करा दी गई।पांच से छह घंटे में पूरा होटस धवस्त कर दिया गया।

सुरक्षा कारणों से मौके पर भारी संख्या में फोर्स भी तैनात की गई थी। एसपी सिटी और एडीएम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण शुरू हुआ। रातभर गजल होटल के बाहर दुकानों को खाली करने का काम चलता रहा। महुआबाग और मिश्र बाजार को थी। होटल का ध्वस्तीकरण देखने के  लिए भारी भीड़ जुटी रही। डीएम की अध्यक्षता में नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड विनियमित क्षेत्र गाजीपुर ने शनिवार की शाम गजल होटल के मालिक अब्बास अंसारी व उमर अंसारी पुत्रगण मुख्तार अंसारी की अपील खारिज कर दी थी।  15 पेज के फैसले में एसडीएम सदर/विनियमित क्षेत्र अधिकारी के ध्वस्तीकरण के फैसले को सही मानते हुए अग्रिम कार्रवाई का आदेश दिया गया था। बोर्ड के आदेश को देर रात होटल पर तहसीलदार ने चस्पा किया। सीओ सदर के नेतृत्व में फोर्स ने दुकानों को आनन-फानन खाली करा दिया गया। इसके बाद सुबह से पुलिस और प्रशासन ने चिह्नित किए गए भवन को ढहाना शुरू कर दिया।

उल्लेखनीय है कि 25 जून को सदर एसडीएम प्रभास कुमार ने गजल होटल के जमीन की पैमाइश कराई थी। इसमें भारी अनियमितता मिली थी। होटल के नक्शे को भी एसडीएम ने निरस्त कर दिया गया था। होटल की जमीन की जांच में उसके खरीद व बिक्री में तमाम अनियमितता मिली थी। गजल होटल के अवैध निर्माण और रजिस्ट्री में फर्जीवाड़े पर मुख्तार की पत्नी और दोनों बेटों सहित 12 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा चुका है।

एमपी अफजाल अंसारी ने कहा-गाजीपुर में हार का बदला ले रही योगी गवर्नमेंट
बीएसपी एमपी अफजाल अंसारी ने योगी आदित्यनाथ गवर्नमेंट पर उनके परिवार के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। अफजाल ने कहा कि निर्भया के अपराधियों को भी स्थानीय अदालत से लेकर उच्चतम न्यायालय तक अपील का मौका मिला था। लेकिन योगी सरकार ने अंसारी फैमिली के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए संवैधानिक परम्पराओं और कानूनों को पूरी तरह ताक पर रख दिया है।उन्होंने न्यू एजेंस  'भाषा' से बातचीत में कहा कि योगी गवर्नमेंट उनके एमएलए भाई मुख्तार अंसारी समेत परिवार के अनेक सदस्यों के खिलाफ साजिश के तहत काम कर रही है। गाजीपुर में होटल को ध्वस्त करना राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई के सिलसिले की ताजा कड़ी है। 
अफजाल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में गाजीपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की तीन बार सभा होने और सारी ताकत झोंकने के बाद भी बीजेपी कैंडिडेट मनोज सिन्हा की सवा लाख मतों से करारी पराजय की बौखलाहट में बीजेपी कैंडिडेट राजनीतिक प्रतिशोध की हदें पार कर रही है।उन्होंने कहा कि उनके तकरीबन 40 साल के राजनीतिक जीवन में पहले कभी किसी सरकार ने ऐसी बदले की भावना से काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी गवर्नमेंट आम जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटाने और अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए यह सब कर रही है।
अफजाल, मुख्तार समेत गुर्गों पर कानूनी शिकंजा, कोरोना की संपत्ति धवस्त व जब्त
उल्लेखनीय है कि योगी गवर्नमेंट अफजाल के भाई मुख्तार और उनके सहयोगियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। से मुख्तार, उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों की इलिगल सम्पत्तियों को ध्वस्त और जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। अफजाल की पत्नी पर भी पिछले बृहस्पतिवार को लखनऊ में 'निष्क्रांत सम्पत्ति' (ऐसी संपत्ति जिसका स्वामी उसे छोड़कर विदेश चला गया हो) पर अवैध कब्जे के आरोप में केस दर्ज किया गया था।