BMP के दो कांस्टेबल ने लूटा था बरेली व कोलकाता के बिजनसमैन से एक किलो गोल्ड व पांच लाख कैश, दोनों अरेस्ट

BMP के दो पुलिस कांस्टेबल ने बरेली व कोलकाता के बिजनसमैन से छपरा में एक किलो गोल्ड व पांच लाख कैश, लूट लिया था। छपरा पुलिस ने मामले का खुलासा कर दोनों बीएमपी जवानों को अरेस्ट कर लिया है।

BMP के दो कांस्टेबल ने लूटा था बरेली व कोलकाता के बिजनसमैन से एक किलो गोल्ड व पांच लाख कैश, दोनों अरेस्ट

छपरा। BMP के दो पुलिस कांस्टेबल ने बरेली व कोलकाता के बिजनसमैन से छपरा में एक किलो गोल्ड व पांच लाख कैश, लूट लिया था। छपरा पुलिस ने मामले का खुलासा कर दोनों बीएमपी जवानों को अरेस्ट कर लिया है। 

यह भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर: गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी बनायी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा नाम
सारण पुलिस ने बीएमपी पांच एवं 14 के एक-एक जवान को अरेस्ट किया है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि बीएमपी-पांच के जवान शशिभूषण सिंह एवं बीएमपी 14 के जवान पंकज परमार को अरेस्ट किया गया है। शशिभूषण आरा के पुलिस स्टेशन एरिया  भकुरा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह का पुत्र है, जबकि पंकज परमार बक्सर जिले के मुरार पुलिस स्टेशन एरियाआमसारी गांव निवासी श्रीनारायण सिंह का पुत्र है। दोनों फिलहाल पटना में पोस्टेड हैं। दोनों ने मिलकर बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के 99 रेसिडेंसी गार्डेन, स्टेडियम रोड निवासी बिजनसमैन अभिलाष शर्मा को लूटा था। दोनों को पटना से अरेस्ट कर छपरा लाया गया है। 

एसपी ने बताया कि शशिभूषण सिंह ने उक्त लूटकांड के अलावा गड़खा पुलिस स्टेशन एरिया में 29 नवंबर 2021 की रात में कोलकाता के गोल्ड बिजनसमैन से लूटकांड में भी संलिप्तता स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर बरेली के बिजनसमैन से लूटे गये 179.870 ग्राम गोल्ड की ज्वेलरी एवं 101.22 ग्राम गोल्ड की गुल्ली बरामद की गई। कैश के बारे में उसने बताया कि उनलोगों ने आपस में बंटवारा कर पैसे खर्च कर दिए। एसपी ने बताया कि कांस्टेबल शशिभूषण सिंह इस लूटकांड का मास्टर माइंड है। उसका लूटपाट करने वाले बदमाशों एवं लूट व चोरी के सोना खरीद-बिक्री करने वालों से संपर्क है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही अन्य क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लेगी।
पुलिस की वर्दी में कथित क्रिमिनलों ने छपरा भगवान बाजार पुलिस स्टेशन एरिया स्थित जेल सुपरिटेडेंट के आवास के समीप विगत पांच सितंबर की रात में बरेली के सराफा व्यवसायियों से एक किलो गोल्ड एवं पांच लाख रुपये कैश लूट लिये थे। पटना के रूपसपुर पुलिस स्टेशन एरिया के महुआबाग से एक बीएमपी-05 के कांस्टेबल शशि भूषण को पुलिस ने दो दिन पहले दबोचा था। बीएमपी कांस्टेबल की वाइफ मंजू सिंह ने किडनैप की आशंका जताते हुए पुलिस में लिखित कंपलेन की थी।