त्रिपुरा में दो बीजेपी एमएलए ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

त्रिपुरा में सोमवार को बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। बीजपी एमएलए सुदीप राय बर्मन और उनके करीबी सहयोगी आशीष कुमार साहा ने त्रिपुरा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेबीजेपी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है। राय बर्मन और साहा ने स्पीकर रतन चक्रवर्ती से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। 

त्रिपुरा में दो बीजेपी एमएलए ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

अगरतला। त्रिपुरा में सोमवार को बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। बीजपी एमएलए सुदीप राय बर्मन और उनके करीबी सहयोगी आशीष कुमार साहा ने त्रिपुरा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेबीजेपी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है। राय बर्मन और साहा ने स्पीकर रतन चक्रवर्ती से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। 

औरंगाबाद: डोली उठाने से पहले उठी सब इंस्पेक्टर पिता की अर्थी, 16 फरवरी को तय है बेटी की शादी
उल्लेखनीय कि इन दोनों ही एमएलए के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है। दोनों नेता दिल्ली में आकर कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। साहा ने कहा कि वह 12 फरवरी को त्रिपुरा वापस आयेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष माणिक साहा को भी पत्र भेज दिया है।
सुदीप ने पहले ही दिखा दिये थे बागी तेवर

बीजेपी के बागी एमएलए सुदीप राय बर्मन ने पहले ही अपने बागी तेवर दिखा दिये थे। बर्मन ने कुछ दिन पहले त्रिपुरा सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि राज्य में लोकतंत्र नहीं है। यहां लोगों का दम घुट रहा है। साथ ही कहा था कि वह लोगों की राय लेने के बाद अपने भविष्य पर फैसला करेंगे। त्रिपुरा में 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। उल्लेखनीय है कि 60 सदस्यीय विधानसभा में दो विधायकों के इस्तीफे के साथ भाजपा की संख्या अब 33 हो गई है।
सरकार पर लोगों के हितों की पूर्ति नहीं करने का आरोप
हाल ही में बर्मन ने कहा था कि उनके करीबी सहयोगी आशीष साहा और उनके कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैंर लोगों से बातचीत कर उनके मन की बात जान रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अब सरकार से पीड़ित लोगों की आवाज सुन रहे हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी दावा किया था कि लोग अब सरकार से तंग आ चुके हैं। क्योंकि सरकार उनके हितों की पूर्ति नहीं कर रही है।