नई दिल्ली: रामविलास पासवान के निधन पर झुका राष्ट्राध्वज, प्रसिडेंट, पीएम समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, पटना लाया जा रहा पार्थिव शरीर

क जनशक्ति पार्टी के संस्थालपक व सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। देश में राष्ट्रसध्वज आधा झुका दिया गया है। उनके दिल्ली स्थित सरकारी 12 जनपथ पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

नई दिल्ली: रामविलास पासवान के निधन पर झुका राष्ट्राध्वज, प्रसिडेंट, पीएम समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, पटना लाया जा रहा पार्थिव शरीर
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)।
नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थालपक व सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। देश में राष्ट्रध्वज आधा झुका दिया गया है। उनके दिल्ली स्थित सरकारी 12 जनपथ पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

राष्ट्रगपति रामनाथ कोविंद,पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा, दर्जनों सेंट्रल मिनिस्टर, राहुल गांधी समेत पक्ष विपक्ष के नेताओं ने पासवान को श्रद्धांजलि दी। वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के माध्यम से सेंट्रल कैबिनेट की बैठक में भी उन्हें। श्रद्धांजलि दी गई।

पटना में राजकीय सम्मालन के साथ होगा अंतिम संस्कांर
एयरफोर्स के विमान से देर शाम नई दिल्ली से रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना लाया जायेगा। पटना में उनके पार्थिव शरीर को एलजेपी कार्यालय में रखा जायेगा।शनिवार को पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा। अंतिम संसकार में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि की हैसियत से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शिरकत करेंगे।

राम विलास पासवान की तबीयत बीते कुछ समय से खराब चल रही थी। एक सप्तानह पहले अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण तीन अक्टूहबर को उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा था। इसके बाद गुरुवार की रात दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में अंतिम सांस ली। 

पांच दशक का पॉलिटिकल कैरियर, जीत का वर्ल्ड रिकार्ड
राम विलास पासवान ने 50 साल से ज्यादा के अपने राजनीतिक जीवन में  11 चुनाव लड़े, जिनमें नौ में उनकी जीत हुई। पासवान के पास छह पीएम के कैबिनेट में मिनिस्टर रहने का भी रिकॉर्ड है। पासवान ने 1977 के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से जनता पार्टी  के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए चार लाख से ज्यादा वोटों से जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद 2014 तक उन्होंने आठ बार लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की। अभी वह मोदी गवर्नमेंट में  उपभोक्ताे मामलों तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे।

चिराग पासवान ने पिता की मौत के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन वे जहां भी हैं, साथ हैं।