हजारीबाग में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने गये भाई-बहन समेत समेत पांच बच्चों की डूबने से मौत 

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी ब्लॉक के गदोखर गांव स्थित तालाब में मंगलवार को नहाने गये पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। स मरने वालों में तीन लड़कियां और एक लड़का है। सगे भाई बहन समेत सभी बच्चों की उम्र 12 से 13 साल के बीच है। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। 

हजारीबाग में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने गये भाई-बहन समेत समेत पांच बच्चों की डूबने से मौत 

हजारीबाग। हजारीबाग जिले के कटकमसांडी ब्लॉक के गदोखर गांव स्थित तालाब में मंगलवार को नहाने गये पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। स मरने वालों में चार लड़कियां और एक लड़का है। सगे भाई बहन समेत सभी बच्चों की उम्र 12 से 13 साल के बीच है। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। 

हजारीबाग टाउन से सटे कटकमसांडी ब्लॉक के गदोखर गांव में स्थित बली बांध तालाब पर काजल कुमारी (12), गोलू कुमार (12), निविता कुमारी (13), दुर्गा कुमारी (12) और रिया कुमारी (12) नहाने गये थे। इसी दौरान एक को बचाने के चक्कर में पांचों डूबते चले गये। आसपास मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो गांव वालें जुट गए। तत्काल कई लोग तालाब में कूदे और बच्चों को बाहर निकाला गया। तत्काल सभी को पास के अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। 

एक साथ पांच बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के चीत्कार से एचएमसीएच कैंपस  में हर किसी की आंखें नम हो गईं। बॉडी का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। सूचना पाकर सीनीयर पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी गांव पहुंचे।  मरने वालों में दो बच्चे आपस में सगे भाई बहन हैं। इनके अलावा बाकी के सभी बच्चे एक ही मोहल्ले के है। सभी बच्चों की उम्र 10 से 13 वर्ष के बीच की है। बताया जाता है कि नहाने के क्रम में 10 वर्षीय रिशु कुमार तालाब में डूबने लगा। इसके बाद वहां मौजूद सभी बच्चे उसे बचाने के लिए तालाब में कूदते चले गये। इस दौरान एक के बाद एक सभी डूबते चले गये। मृतकों में 11 वर्षीय दुर्गा कुमारी (पिता संजय पासवान), 13 वर्षीय निकिता कुमारी (पिता अरुण पासवान), 12 वर्षीय रिया कुमारी व 10 वर्षीय रिशु कुमार (दोनों के पिता रंजीत कुमार पासवान) व 13 वर्षीय काजल कुमारी (पिता रामकुमार पासवान) शामिल हैं।