देश में ओमिक्रोन के साथ कोरोना संक्रमण की स्पीड बढ़ी, थर्ड वेव में महाराष्ट्र और केरल समेत ये आठ राज्य बन सकते हैं हॉटस्पॉट

देशभर में कोरोना के नये वैरिएंट ओमक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के केस में भी पर डे भारी इजाफा हो रही है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या लगभग एक लाख हो गयी है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

देश में  ओमिक्रोन के साथ कोरोना संक्रमण की स्पीड बढ़ी, थर्ड वेव में महाराष्ट्र और केरल समेत ये आठ राज्य बन सकते हैं हॉटस्पॉट
  • खत्म हो रही महीनों बाद मिली राहत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के नये वैरिएंट ओमक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के केस में भी पर डे भारी इजाफा हो रही है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या लगभग एक लाख हो गयी है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

झारखंड में कोरोना विस्फोट, 482 नये संक्रमित मिले, रांची में सबसे अधिक 246 , कोडरमा में 56 व धनबाद में 28 पॉजिटिव केस
कोरोना के मामलों में वृद्धि को थर्ड वेव की शुरुआत बताया जा रहा है। अब तक देश के आठ स्टेट में कोरोना केस तेजी से केस बढ़ते दिख रहे हैं। ऐसा लगता है कि ये एक बार फिर से कोरोना हॉटस्पॉट साबित हो सकते हैं। संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही पिछले कई महीनों बाद जो राहत मिली थी, वह अब खत्म होती दिख रही है। पिछले लगभग छह महीनों से लगातार नये केसों में कमी देखने को मिल रही थी। एक्टिव केसों का आंकड़ा 75 हजार से भी नीचे पहुंच गया था। अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण की स्पीड तेज हो गई है।

फिर हॉटस्पॉट बनेंगे महाराष्ट्र और केरल?
महाराष्ट्र और केरल जैसे स्टेट कोरोना के फस्ट व सेकेंड वेव की तरह थर्ड वेव का सेंटर बनते दिख रहे हैं। पश्चिम बंगाल भी इस बार हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है। महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के एक्टिव केस एक बार फिर से 20 हजार के पार पहुंच गये हैं। वहीं तमिलनाडु, बंगाल, कर्नाटक और दिल्ली में भी नये केसों में तेजी ने ऐक्टिव मामलों को चिंताजनक लेवल पर ला दिया है। महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21906 व केरल का आंकड़ा 20,525 है। पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस बढ़कर 8776 हो गये हैं। कर्नाटक में कोरोना मामले 8252 हो गए हैं। तमिलनाडु 6929 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है। तेलंगाना में कुल एक्टिव केस 3500 के पार हैं।  
दिल्ली और गुजरात में भी तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
हालांकि दिल्ली में इन स्टेट के मुकाबले काफी कम 3,081 ही एक्टिव केस हैं। हालांकि देश भर में राजधानी 7वें स्थान पर है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी ने भी इन 6 राज्यों की स्थिति को देशभर के लिए चिंताजनक करार दिया है। गुजरात में भी 2,371 एक्टिव केस हो गए हैं। टेंशन की बात यह है कि राज्य में एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा तेजी से हो रहा है। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की रिसर्च में फरवरी में ओमिक्रॉन के चलते कोरोना की थर्ड वेव का पीक आने की आशंका जताई गई है। 
डराने वाला है ट्रेंड
हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, ओडिशा, असम और झारखंड में एक्टिव केसों की संख्या 1,000 के पार पहुंच गई है। इन छह अन्य स्टेट का ट्रेंड चिंतायें बढ़ाने वाला है। ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ते हुए देश भर में 1,271 हो गये हैं। यही नहीं इस वैरिएंट से पीड़ित पुणे और राजस्थान में एक-एक पेसेंट की मौत हो गयी है। ऐसे में महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सावधानी बरतने की जरूरत है। 

इन स्टेट अब भी 1,000 से नीचे एक्टिव केस

राहत की बात यह है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार जैसे बड़े राज्यों में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,000 से कम है। 24 करोड़ की बड़ी आबादी वाले यूपी में फिलहाल कोरोना के 645 ही एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब और हिमाचल जैसे राज्यों से भी फिलहाल राहत के संकेत हैं।