बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत की गुत्थी दो साल में भी नहीं सुलझी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 14 जून को दो वर्ष पूरे हो गये। सुशांत  की फैमिली और फैंस के लिए 14 जून का दिन सदमे की तरह है। सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी बरसी पर फैंस की आंखें नम हैं।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत की गुत्थी दो साल में भी नहीं सुलझी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 14 जून को दो वर्ष पूरे हो गये। सुशांत  की फैमिली और फैंस के लिए 14 जून का दिन सदमे की तरह है। सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी बरसी पर फैंस की आंखें नम हैं।

यह भी पढ़ें:SBI ने लोन और जमा दोनों पर बढ़ायी interest rates

सुशांत सिंह की मौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक खालीपन छोड़ गया। सुशांत की मौत के बाद ढेरों सवाल, जिनके जवाब की तलाश आज भी है। आखिर क्यों एक सफल एक्टर को यूं जाना पड़ा। मौते के बाद कहा जा रहा था कि मौत से पहले सुशांत काफी परेशान थे।  क्या था जो उन्हें इस कदर परेशान किए हुआ था। वो कौन था जिसने उन्हें इस हालत में पहुंचा दिया था। ऐसे हजारों सवालों के जबाब दो साल में नहीं मिले हैं। सुशांत सिंह की फैमिली के लोग प्रारंभ से हीआरोप लगा रहा है कि उन्होंने सुसाइड नहीं की उनकी मर्डर हुई है। देश में सोशल मीडिया से लेकर दिल्लीजंतर मंतर तक यहीं गूंज थी कि सुशांत के मर्डर करने वालों का पता लगाओ। सेंट्रल गवर्नमेंट ने सुशांत की मौत की जांच का  सीबीआई को सौंपा। सीबीआइ जांच के दौरान खुल गया ड्रग्स केस। 
सुशांत मौत केस में कब-कब क्या-क्या हुआ...

बॉलीवुड एक्टर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी 14 जून 2020 को उनके मुंबई स्थित फ्लैट में पंखे पर लटका हुआ मिला। उनके दोस्त ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड केस बताया। हालांकि उस दौरान कई सवाल उठे, जिनका जवाब आज तक नहीं मिला है। सुशांत के पिता केके सिंह ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की। कई राजनीतिक हस्तियों ने भी साजिशन मर्डर की बात कहकर सेंट्रल गवर्नमेंट से मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश की।सुशांत की दोस्त रही एक्ट्रेस  रिया चक्रवर्ती ने 18 जून को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करा दिया था। रिया ने इसके पहले सुशांत से जुड़ी सभी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दी थीं।इस केस में अब रिया चक्रवर्ती बुरी तरह फंस चुकी थीं। उन्होंने टीवी इंटरव्यू में अपना पक्ष रखना शुरू किया। 16 जुलाई को रिया ने भी सीबीआई जांच की मांग की। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाये।  

गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने व पैसे के लेनदेन मामले की एफआईआर

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने 29 जुलाई 2020 को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में बेटे की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने व पैसे के लेनदेन मामले की एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद 29 जुलाई को पटना पुलिस की टीम जांच के लिए मुंबई गई। इसके बाद पटना पुलिस ने मुंबई पुलिस पर जांच में असहयोग का आरोप लगाया।साजिशन मर्डर की जांच के बीच एक सवाल यह उठा कि आखिर सुशांत के करोड़ों रुपये कहां गये? इसका शक भी रिया चक्रवर्ती पर गया। मामला 30 जुलाई को ईडी तक पहुंचा। सुशांत की हत्या की जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम ने इसमें ईडी की मदद की। इसी दौरान कई वीडियो सामने आये जिसमें रिया और सुशांत के ड्रग्स लेने की बात भी मीडिया में आने लगी।

पांच अगस्त 2020 को सुशांत मौत की सीबीआई जांच को स्वीकृति

सेंट्रल गवर्नमेट ने पांच अगस्त 2020 को सुशांत मौत की सीबीआई जांच को स्वीकृति दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने भी 19 अगस्त को इस पर मुहर लगा दी। इसके बाद सीबीआई ने मामला अपने हाथ में ले लिया।ईडी के कहने पर इस मामले में एनसीबी ने 26 अगस्त को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। सीबीआई के अलावा एनसीबी व ईडी ने रिया चक्रवर्ती व उनके फैंमिली तथा अन्य कई लोगों से कई बार पूछताछ की। सुशांत के परिवार ने आरोप लगाया कि रिया ने 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है।ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामले की पूछताछ शुरू की। रिया से सुशांत के वित्तीय लेन-देन और निवेश के बारे में सवाल पूछे गये। रिया के मैनेजर और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर से भी पूछताछ की गई।ड्रग्स केस की आंच में रिया और उनके भाई शैविक चक्रवर्ती झुलसने लगे। एनसीबी ने चार सितंबर 2020 को रिया व उनके भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को अरेस्ट किया। इसके बाद एक-एक करके बॉलीवुड की काली हकीकत का खुलासा होने लगा।बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की चर्चा होने लगी। इसके घेरे में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर व रकुल प्रीत सिंह तक आईं। उन्हें एनसीबी ने 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया।

एनसीबी ने अब तक रिया और उनके भाई समेत कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी की, सभी बेल पर

28 मई 2021 को सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को अरेस्ट किया। अक्टूबर 2020 को रिया चक्रवर्ती जमानत पर रिहा होकर बाहर आ गईं हैं। उनके भाई शौविक भी जमानत पर हैं। सितंबर में गिरफ्तारी के बाद रिया ने करीब एक महीना मुंबई की भायखला जेल में बिताया था। वहीं, शौविक को गिरफ्तारी के तीन महीने बाद जमानत मिली थी।ईडी की जांच में रिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला, हालांकि ईडी ने अपनी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं की लेकिन सोर्सेज का कहना है कि रिया को इस केस में क्लीन चिट मिलती नजर आ रही है। मामले में एनसीबी ने अब तक रिया और उनके भाई समेत कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी की है। इनलोगों में सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत समेत ड्रग सप्लायर जैद विलातरा, बासित परिहार, अनुज केसवानी, कैजान इब्राहिम, अब्बास अली लखानी और कर्ण अरोड़ा शामिल हैं।

सुशांत के फैंस और फैमिली को उनती मौत की गुत्थी सुलझने का इंतजार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई, एनसीबी और ईडी कर रही हैं। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने इस मामले में मार्च 2021 में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में 12000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस चार्जशीट में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों को आरोपी बनाया गया था। मामले 200 लोगों को गवाह बनाया गया है।सुशांत सिंह की मौत सुसाइड थी या मर्डर इसकी जांच कर रही सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट दिसंबर 2021 में ही पूरी कर ली थी लेकिन छह महीने से भी ज्यादा बीत जाने के बाद भी उसने अभी तक अपनी जांच रिपोर्ट पेश नहीं किए हैं। सुशांत के फैंस और फैमिली को उनती मौत की गुत्थी सुलझने का इंतजार है।