SBI ने लोन और जमा दोनों पर बढ़ायी interest rates

देश के सबसे बड़े गवर्नमेंट बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने जमा और लोन दोनों पर interest rates बढ़ा दी हैं। RBI के पिछले सप्ताह नीतिगत रेपो रेट में वृद्धि के बाद एघ ने यह कदम उठाया है।एसबीआई ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि की दो करोड़ रुपये से कम की मियादी जमा पर interest rates में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की है।

SBI ने लोन और जमा दोनों पर बढ़ायी interest rates

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े गवर्नमेंट बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने जमा और लोन दोनों पर interest rates बढ़ा दी हैं। RBI के पिछले सप्ताह नीतिगत रेपो रेट में वृद्धि के बाद एघ ने यह कदम उठाया है।एसबीआई ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि की दो करोड़ रुपये से कम की मियादी जमा पर interest rates में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की है।

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली: डेढ़ साल में भरे जायेंगे 10 लाख गवर्नमेंट पोस्ट, PM नरेंद्र मोदी ने किया एलान 
संशोधित interest rates 14 जून से होगी प्रभावी
एसबीआई की वेबसाइट पर डाली गयी सूचना के अनुसार, दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा घरेलू मियादी जमा पर संशोधित इंटरेस्ट रेट 14 जून, 2022 से प्रभावी होगी। सूचना के अनुसार, 211 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि के लिए जमा पर इंटरेस्ट 4.60 परसेंट होगी, जो अभी 4.40 परसेंट हैं।
सीनीयर सिटीजन्स कोअब 5.80 परसेंट मिलेगा इंटरेस्ट
सीनीर सिटीजन्स को 5.10 परसेंट इंटरेस्ट मिलेगा, जो अभी 4.90 परसेंट है। एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि की जमाओं पर कस्टमर्स को 5.30 परसेंट इंटरेस्ट मिलेगा। इसमें 0.20 परसेट की वृद्धि हुई है। वहीं, सीनीयर सिटीजन को 5.80 परसेंट इंटरेस्ट मिलेगा।
तीन साल से कम की जमा पर 0.15 परसेंट इंटरेस्ट रेट बढ़ा
एसबीआई ने दो वर्ष से लेकर तीन साल से कम की जमा पर इंटरेस्ट को 5.20 परसेंट से बढ़ाकर 5.35 परसेंट कर दिया है। इसमें सीनीयर सिटीजन को 5.85 परसेंट इंटरेस्ट मिलेगा, जो पहले 5.70 परसेंट था।
लोन रेट को बढ़ाकर 7.15 परसेंट किया
एसबीआइ ने दो करोड़ रुपये और उससे अधिक की घरेलू थोक सावधि जमा पर इंटरेस्ट में 0.75 परसेंट तक की वृद्धि की है। बैंक ने रेपो रेट से जुड़ी आरएलएलआर को बढ़ाकर 7.15 परसेंट कर दिया है। यह पहले 6.65 परसेंट थी।
बैंक के होम लोन का इंटरेस्ट रेट 7.05 परसेंट 
स्टेट बैंक अभी होम लोन 7.05 परसेंट की रेट से दे रहा है। सेविंग्स अकाउंट पर बैंक 2.70 परसेंट की रेट से इंटरेस्ट देता है। बैंक की ओर से 7.70 परसेंट की रेट पर गोल्ड लोन दिया जाता है। एजुकेशन लोन के लिए बैंक 8.65 परसेंट व ऑटो लोन 7.45 परसेंट की रेट पर देती है। तीन साल से कम समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक की ओर से 5.45 परसेंट इंटरेस्ट दिया जाता है। पांच साल से 10 साल तक की अवधि में 5.50 परसेंट इंटरेस्ट देती है।