BCCL की धनसार कोलियरी मैनेजमेंट और युवा बेरोजगार मंच के बीच वार्ता, लोडिंग के लिए  एक और ट्रक की मांग

बीसीसीएल की धनसार कोलियरी ऑफिस में शुक्रवार को युवा बेरोजगार मंच और मैनेजमेंट के बीच तीन सूत्री मांग को लेकर वार्ता हुई। वार्ता मे मंच का नेतृत्व कर रहे गुड्डू सिंह ने विश्वकर्मा कोल डंप मे ट्रक लोडिंग के लिए एक और ट्रक की मांग की है।

BCCL की धनसार कोलियरी मैनेजमेंट और युवा बेरोजगार मंच के बीच वार्ता, लोडिंग के लिए  एक और ट्रक की मांग

धनबाद। बीसीसीएल की धनसार कोलियरी ऑफिस में शुक्रवार को युवा बेरोजगार मंच और मैनेजमेंट के बीच तीन सूत्री मांग को लेकर वार्ता हुई। वार्ता मे मंच का नेतृत्व कर रहे गुड्डू सिंह ने विश्वकर्मा कोल डंप मे ट्रक लोडिंग के लिए एक और ट्रक की मांग की है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: ACB ने MLA सरयू राय के खिलाफ PE दर्ज करने की मांगी अनुमति


गुड्डू सिंह ने कहा कि लिखित समझौता में युवा बेरोजगार मंच के मजदूरों को चार ट्रक लोडिंग देने की बात कही। अभी तीन ट्रक ही मिल सका है। वहीं धनसार कोलियरी पीओ जीके मेहता ने इस मामले को सलटाने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। वहीं मंच ने आनेवाले आउटसोर्सिंग मे  75 परसेंट लोकल लोगों को रोजगार देने की बात कही है। इसपर पीओ ने कहा कि आउटसोर्सिंग आने के बाद लोकल लोगों को ही रोजगार दिया जायेगा।

गुड्डू सिंह ने पीओ को बताया कि नई दिल्ली तालाब मे सैकड़ो लोग छठ पुजा करते है।इसलिए इसका सौंदर्यीकरण हो।इसपर पीओ ने तालाब का मुआयना कर सौंदर्यीकरण करने का आश्वासन दिया। वार्ता मे धनसार कोलियरी मैनेजर संजय कुमार,नाथु चौधरी, नागेंद्र. सिंह, पप्पू सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, किशु सिंह मोहन साव सहित अन्य थे।